Ask SRK Session: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों ‘पठान’ से की सुपर सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. चार साल के ब्रेक के बाद आई एसआरके की ‘पठान’ रिलीज के 20 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन भी कर रही है. इन सबके बीच बॉलीवुड के बादशाह ट्विटर पर भी एक्टिव हैं और ‘आस्क एसआरके’ (Ask SRK) सेशन के जरिए फैंस के सवालों के भी जवाब दे रहे हैं. आज वैलेंटाइन्स डे के दिन भी किंग ऑफ रोमांस ने अपने इस पॉपुलर सेशन को स्टार्ट किया और फैंस के मजेदार सवालों का मजेदार जवाब भी दिया.


फैन के सवाल पर SRK ने आमिर क तारीफ की
ट्विटर पर ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान एक फैन ने शाहरुख से आमिर खान को लेकर सवाल पूछा था. इस पर किंग खान ने आमिर की तारीफ की. दरअसल फैन ने पूछा था, “  मेरे फैमिली मेंबर्स आमिर खान के फैन हैं, मैं उन्हें कैसे समझाऊं कि आप सबसे अच्छे हैं #AskSRK.”  इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, “ और सही भी है...आमिर कमाल के हैं!”


 






Ask SRK सेशन फैंस के बीच है बेहद पॉपुलर
बता दें कि बॉलीवुड के बादशाह अक्सर अपने फैंस के साथ ट्विटर पर जुड़ते रहते हैं. फैन भी शाहरुख खान से कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी उनकी पर्सलन लाइफ तो कभी इधर-उधर के सवाल पूछते रहते हैं जिनका किंग खान दिलस्प जवाब देते हैं. किंग खान के ट्विटर पर #AskSRK सेशन बेहद पॉपुलर है.


पठान’ ने रचा इतिहास
वहीं शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की बात करें तो ये फिल्म हर दिन नया इतिहास रच रही है. फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है. ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार देखेत हुए कहा जा सकता है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जल्द ही 500 करोड़ का मैजिकल आंकड़ा पार कर लेगी वहीं वर्ल्ड वाइड भी फिल्म 1000 करोड़ के कल्ब से चंद कदम ही दूर है.फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है. ‘पठान’ आदित्य चोपड़ा स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है और इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है.


यह भी पढ़ें-Ravi Kishan Extra Marital Affair: इस एक्ट्रेस के प्यार में बीवी-बच्चों को भूल गए थे रवि किशन, घर में हो गई थी प्रीति किशन की सौतन की एंट्री