AskSRK Session: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपनी आने वाली फिल्म जवान (Jawan) की वजह से हर जगह छाए हुए हैं. उन्होंने फिल्म में शानदार स्टंट किए हैं और जवान में वीएफएक्स भी शानदार हैं. जिन्हें जवान के टीजर में फैंस देख चुके हैं. जबसे जवान का टीजर रिलीज हुआ है हर कोई हर जगह इसी की बात कर रहा है. फैंस से गुरुवार को शाहरुख खान सोशल मीडिया पर कनेक्ट हुए उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब भी दिए. शाहरुख ने जवान के लिए एक ऐसा काम किया है जो उन्होंने अभी तक नहीं किया है.
आस्कएसआरके सेशन में शाहरुख खान ने इस बारे में हिंट भी दी है. आस्कएसआरके सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान से पूछा- 'आपने जवान की मेकिंग के दौरान ऐसी कौनसी चीज पहली बार की है.'
शाहरुख खान ने तमिल में गाया गाना
शाहरुख खान ने फैन के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने बताया- 'मैंने तमिल में गाने की कुछ लाइन्स गाई हैं. चेन्नई में पूरी टीम बहुत स्वीट थी उन्होंने मुझे सही करने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया.' शाहरुख के इस ट्वीट के बाद से फैंस को लग रहा है कि जवान में एसआरके तमिल में गाना गाते हुए नजर आ सकते हैं.
मैट्रो में डांस करना एटली का था आइडिया
टीजर में शाहरुख खान मैट्रो में बेकरार करके हमें यूं ना जाइए गाने पर डांस करते नजर आए हैं. इसी बारे में एक फैन ने पूछा. तो शाहरुख खान ने जवाब दिया- ये गाना एटली का आइडिया है. मुझे भी डांस के साथ ये बहुत पसंद आया. मुझे लगता है ये आइडिया में मैजिक था.
जवान की बात करें तो ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आएंगे. वहीं दीपिका पादुकोण का स्पेशल अपीयरेंस है.
ये भी पढ़ें: इस वजह से Dharmendra कभी नहीं देखना चाहते थे हेमा मालिनी की फिल्म बागवान! एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा