Ask SRK Session: 'अपने करियर में अब कौन सा रोल करना चाहते हैं?' फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया ये जवाब
Ask SRK Session: शाहरुख खान आज फिर ट्विटर पर अपने फैंस के साथ आस्क एसआरके सेशन में जुड़े. इस दौरान फैंस अपने सुपरस्टार से जमकर सवाल पूछ रहे हैं. वहीं किंग खान भी मजेदार जवाब दे रहे हैं.
![Ask SRK Session: 'अपने करियर में अब कौन सा रोल करना चाहते हैं?' फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया ये जवाब Ask SRK Session Which role do you want to do in your career no Shahrukh Khan gave this answer on fan question Ask SRK Session: 'अपने करियर में अब कौन सा रोल करना चाहते हैं?' फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/20/5b5bcde0d4efae01fd7cbc3bd6464aee1676883474191209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ask SRK Session: ‘पठान’ जहां हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है तो वहीं बॉलीवुड के किंग खान भी अपनी कमबैक फिल्म की सुपर-डुपर सक्सेस को एंजॉय करते हुए फैंस के साथ लगातार ट्विटर पर आस्क एसआरके सेशन( Ask SRK) होस्ट कर रहे हैं. इस दिलचस्प सेशन में फैंस किंग खान से सवाल करते हैं और SRK सभी सवालों का मजेदार जवाब देते हैं. आज फिर शाहरुख ने अपनी यही सेशन ट्वीटर पर शुरू किया तो फैंस के सवालों की बाढ़ आ गई. इसी दौरान एक फैन ने किंग खान से पूछा कि ऐसा कौन सा रोल है जिसे वे निभाना चाहते हैं.
शाहरुख अपने करियर में कौन सा रोल निभाना चाहते हैं?
फैन ने शाहरुख खान से सवाल पूछा था, “ आपने अपने पूरे करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. क्या कोई स्पेशल टाइप का कैरेक्टर या शैली है जिस पर काम कर आप सबसे एंजॉय करते?” इस सवाल के जवाब में बॉलीवुड के बादशाह ने कहा, “ अब मुझे वह किरदार निभाना पसंद है जो मुझे लगता है कि लोग चाहते हैं कि मैं निभाऊं...मैं एक एक्टर के रूप में विकसित हुआ हूं. मेरी पर्सनल लाइक्स कम होती जा रही हैं.”
Now I like to play what I think people would like me to play…I have evolved as an actor I think. My personal likes are diminishing. https://t.co/7cT5BqwAbO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2023
शाहरुख खान का आस्क मी सेशन है हिट
शाहरुख खान का आस्क मी सेशन ट्विटर पर बेहद हिट है. किंग खान अपने इस सेशन के जरिए ना केवल अपने फैंस से सीधे जुड़ते हैं बल्कि इस दौरान अपने फैंस से हल्के-फुलके मजाक कर उनका दिल भी जीत लेते हैं. वहीं फैंस भी अपने सुपर स्टार से मुखातिब होकर बेहद खुश होते हैं.
'पठान' 26 दिन बाद भी कर रही शानदार परफॉर्म
इन सबके बीच किंग खान की कमबैक फिल्म 'पठान' की बात करें तो फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस और ओवसीज में तूफान बनी हुई है. फिल्म का क्रेज अभी दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म के 26वें दिन के कमाई आंकड़े भी सामने आ गए हैं. बता दें कि ‘पठान’ ने चौथे रविवार यानी रिलीज के 26वें दिन 4.28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जोकि काफी शानदार कलेक्शन हैं. वहीं दुनिया भर में भी फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यशराज बैनर की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘पठान’ ने अपनी शानदार कमाई से एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 को भी पीछे छोड़ दिया है और एक नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है.
ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: शो के बाद कपिल शर्मा की हो जाती है ऐसी हालत, पत्नी गिन्नी भी हो जाती हैं परेशान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)