AskSRK Session में फैन ने पूछा 'डंकी' का बजट, किंग खान बोले- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे...'
AskSRK Session: शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से बातचीत करने के लिए आस्क एसआरके सेशन चलाते हैं. इस बार आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी ' के बजट को लेकर सवाल किया.
![AskSRK Session में फैन ने पूछा 'डंकी' का बजट, किंग खान बोले- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे...' asksrk session fans asked dunki budget shahrukh khan replied Bhai jiska business hai usse karne de AskSRK Session में फैन ने पूछा 'डंकी' का बजट, किंग खान बोले- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/072e4b0e7190d856bf6fffe0bb7b288d1703690505238646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AskSRK Session: शाहरुख खान इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी ' को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन कर रही है. इस बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आस्क एसआरके सेशन चलाया और फैंस से बात की. इस दौरान फैंस ने शाहरुख से उनकी फिल्म और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल किए जिनके किंग खान ने बड़े मजेदार जवाब दिए.
शाहरुख खान अक्सर अपने फैंस से बातचीत करने के लिए एक्स पर आस्क एसआरके सेशन चलाते हैं. इस बार जब उन्होंने सेशम चलाया तो एक फैन ने उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'डंकी ' के बजट को लेकर सवाल किया. फैन ने पूछा- सर, 'डंकी ' के बजट को लेकर बहुत अफवाहें हैं. कुछ लोग कहते हैं कि 85 करोड़ है, कुछ कहते हैं 120 करोड़ है. कुछ 350 करोड़ भी कह रहे हैं. सोचा 'डंकी ' मारने वाले से ही पूछ लिया जाए.
Bhai jiska business hai usse karne de. Apna time kisi aur cheez mein laga please. #Dunki https://t.co/e3eRK7BeEO
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2023
किंग खान ने दिया मजेदार जवाब
फैन के सवाल पर शाहरुख खान ने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- 'भाई जिसका बिजनेस है उसे करने दे. प्लीज अपना समय किसी और चीज में लगाएं.' एक और फैन ने पूछा- 'आपकी अंग्रेजी इतनी अच्छी है कि आपके फैंस को भी आपके शब्दों के लिए डिक्शनरी खोलने की जरूरत पड़ती है, राजकुमार हिरानी सर ने आपको इस रोल के लिए क्यों चुना?' इसपर किंग खान ने कहा- 'यही वजह है कि मेरा रोमांस बहुत अच्छा है लेकिन फिर भी वे मुझे एक्शन के लिए पठान और जवान में लेते हैं.'
Same reason that my romance is so good but they still take me in Pathaan and Jawan for action. #Dunki https://t.co/FUD1ymkHDZ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2023
'आप मेरा काम ही मैनेज कर लो ना आकर...'
इसके अलावा एक और फैन ने शाहरुख खान से उनके अगले प्रोजेक्ट को लेकर भी बात की. फैन ने कहा- 'सर 2024 के लिए भी कोई फिल्म लाओ, कॉमेडी रोमांस वाली ले आओ, जनवरी से शूटिंग चालू करो या फिल्म अगले क्रिसमस पर रिलीज के लिए करो, प्लीज सर.' इसपर शाहरुख ने जवाब दिया- 'आप मेरा काम ही मैनेज कर लो ना आकर. हाहा.'
Aap mera kaam hi manage karlo na aa kar!! Ha ha #Dunki https://t.co/F3ZtNkBbq8
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 27, 2023
- 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई 'डंकी '
बता दें कि 'डंकी ' को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छा कमा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)