#AskSRK: 'धूम 4' में काम करने के सवाल पर शाहरुख खान ने तोड़ी अपनी चुप्पी, दिया ऐसा रिएक्शन
शाहरुख खान ने बीते रोज़ ट्विटर पर #AskSRK के ज़रिए फैंस से सवाल मांगे थे. सवाल जवाब के इस सेशन के दौरान ही उन्होंने 'धूम 4' में काम करने को लेकर ये बात कही.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान फिल्म 'ज़ीरो' की रिलीज़ के बाद से ही बड़े परदे से दूर हैं. साल 2018 में आई फिल्म 'ज़ीरो' में शाहरुख एक बौने के किरदार में नज़र आए थे. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी दिखाई दी थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई. तब से शाहरुख खान ने कोई और फिल्म साइन नहीं की है.
इस बीच शाहरुख खान को लेकर कई तरह की खबरें आती रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि वो 'धूम 4' में दिखाई देंगे. हालांकि इस बात की कभी पुष्टि नहीं हुई. अब लंबे समय बाद किंग खान ने खुद ही इस सवाल का जवाब दे दिया है.
ये भी पढ़ें:
WAR की सक्सेस को लेकर बोलीं वानी कपूर, फिल्म को मिला प्यार बेहद खास है
PM मोदी को लिखे ओपन लेटर पर 49 हस्तियों पर दर्ज हुई थी FIR, अब 180 शख्सियतों ने दर्ज की आपत्ति
दरअसल बीते रोज़ शाहरुख खान ने ट्विटर पर आस्कएसआरके (#AskSRK) के ज़रिए फैंस से सवाल मंगवाए. फिर क्या था. इस हैशटैग के साथ लाखों फैंस ने शाहरुख से कई सवाल किए. इस बीच एक यूज़र ने उनसे 'धूम 4' में काम करने को लेकर भी सवाल कर लिया. यूज़र ने पूछा, "सर सुना है आप धूम 4 कर रहे हो, क्या ये सच है. #AskSRK."
Maine bhi suna hai. Tumhein kuch aur khabar mile toh dena... https://t.co/m7y5sEVk39
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 8, 2019
ट्विटर पर अपने फैन के इस सवाल पर शाहरुख ने बेहद मज़ेदार जवाब देते हुए सभी अफवाहों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने लिखा, "मैंने भी सुना है. तुम्हें कुछ और खबर मिले तो बता देना."
ये भी पढ़ें:
एवलिन शर्मा ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, लिप-लॉक की तस्वीर शेयर की अनाउंसमेंट