'चट मंगनी पट ब्याह...' 'एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया ने सीधे दिखाई दुल्हन की झलक, मंडप से शेयर की शादी की तस्वीरें
Naveen Kasturia Wedding Pics: हुमा कुरैशी संग 'मिथ्या 2' में नजर आए एक्टर नवीन कस्तूरिया अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. ये गुड न्यूज एक्टर ने खुद फैंस को दी है.
Naveen Kasturia Wedding Pics: बॉलीवुड में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने हाल ही में राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की है. वहीं अब ‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया ने भी चट मंगनी पट ब्याह कर लिया. इसकी जानकारी एक्टर ने खुद ही फैंस को शादी की तस्वीरें शेयर कर दी है.
शादी के बंधन में बंधे एक्टर नवीन कस्तूरिया
‘एस्पिरेंट्स' सीरीज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले नवीन कस्तूरिया अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. एक्टर ने हाल ही में सात फेरे लिए हैं. अपनी शादी की गुड न्यूज एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. उन्होंने अपनी नई दुल्हन संग दो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ‘चट मंगनी पट ब्याह..’ उनकी ये तस्वीरें अब फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कपल को शादी की बधाई भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram
नवीन ने अपनी दुल्हन का हाथ थामकर लिए सात फेरे
नवीन की शेयर की गई इन तस्वीरों में से पहली में वो अपनी दुल्हन के मांग में सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी फोटो में वो अपनी पत्नी का हाथ थामकर सात फेरे लेते नजर आए. एक्टर ने शादी में व्हाइट कलर की शेरवानी कैरी की. वहीं उनकी दुल्हन इन तस्वीरों में गोल्डन लहंगा पहने नजर आई. जिन्होंने अपना लुक सेटल मेकअप, हैवी ज्वेलरी और लाल चूड़े के साथ पूरा किया.
कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं नवीन
बता दें कि नवीन कस्तूरिया बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. जो अभी तक कई फिल्मों और सीरीज में दमदार किरदार निभा चुके हैं. उन्हें हुमा कुरैशी के संग ‘मिथ्या 2’ में भी देखा गया है. एक्टर ने अपना करियर मॉडलिंग की दुनिया से शुरू किया था. जिन्होंने फिर अपने हुनर के जरिए एक्टिंग में कदम रखा और सफलता भी हासिल की.
ये भी पढ़ें-