Twinkle Khanna Wedding: बॉलीवुड सितारों से जुड़ी कहानियां अक्सर फैंस को पसंद आती है. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं, जो खुद से जुड़े किस्से साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है.
  
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पहले से जानती थीं कि उनकी शादी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ होगी. इसका खुलासा उन्होंने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ एक बातचीत में किया है. उनके मुताबिक, उनके पिता राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के ज्योतिषी ने बहुत पहले ही अक्षय कुमार के साथ उनकी शादी की भविष्यवाणी कर दी थी.





वह कहती हैं, 'मैं ज्योतिषी में विश्वास नहीं करती, लेकिन मेरे अपने पति से मिलने से पहले एक ज्योतिषी ने कहा था कि तुम अक्षय कुमार से शादी करोगी'. ट्विंकल के मुताबिक, उस समय वह अक्षय कुमार को नहीं जानती थीं. वह बताती हैं कि शादी के कई सालों बाद वह ज्योतिषी उनके पिता के साथ उनके घर गए थे. उस दौरान उन्होंने ट्विंकल से लेखिका बनने की बात कही थी.


बहरहाल, अभिनेत्री भले ही इन सब में विश्वास नहीं रखती हों, लेकिन आज वह जहां हैं, जिसके साथ हैं यह सभी जानते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि, ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 में अक्षय कुमार संग शादी रचाई थी. कपल की शादी को 20 साल हो चुके हैं. दोनों परफेक्ट कपल गोल्स देते हैं. दोनों की मुलाकात, फिल्मफेयर के एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों में नजदीकियां बढ़ी थीं. आज दोनों के दो बच्चे एक बेटा आरव (Aarav) और बेटी नितारा (Nitara) हैं.