नई दिल्ली: अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि एक समय ऐसा भी हुआ करता था, जब फैशन के मामले में उनसे काफी गलतियां होती थीं. उनका मानना है कि फैशन की समझ स्टाइल के साथ प्रयोग करने से बढ़ती है. यामी ने बताया, "मौजूदा समय में फैशन विशेषज्ञों, स्टाइलिस्ट और कपड़ों के ब्रांड की कोई कमी नहीं है, लेकिन बात जब फैशन की आती है तो सिर्फ सहजता मायने रखती है."


उन्होंने कहा, "फैशन ट्रेंड के साथ प्रयोग करने के लिए किसी को अपने शरीर के प्रकार को जानना चाहिए. जब मैं पीछे मुड़कर अतीत में की गई अपनी गलतियों की ओर देखती हूं तो मुझे अहसास होता है कि एक ऐसा समय हुआ करता था, जब मैं खुद के साथ नहीं थी और इसलिए कुछ स्टाइल मेरे लिए सही साबित नहीं हुए. यह सीखने की एक प्रक्रिया है और अपने स्टाइल के साथ प्रयोग कर कोई फैशन की समझ विकसित करता है."



फिल्म 'विकी डोनर' की अभिनेत्री ने यहां रविवार को बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक के अंतिम दिन मुंबई के फैशन घराने कल्कि के लिए रैंप वॉक किया.