मुंबई: बॉलीवुड स्टार सलमान खान फिलहाल एक्शन फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’’ में काम कर रहे हैं और इसके बाद वह रेमो डिसूजा की डांस फिल्म में काम करेंगे लेकिन अभिनेता का कहना है कि 51 साल की उम्र में शरीर से स्टंट करना और डांस के मूव करना उनके लिए आसान नहीं है.


सलमान ने कहा कि पिछली फिल्म कुश्ती ड्रामा ‘सुल्तान’ में की गई मेहनत का उनके शरीर पर असर पड़ा था. उन्होंने हंसते हुए कहा कि अली अब्बास जफर निर्देशित जासूसी-एक्शन फिल्म उनकी मूखर्ता थी.


सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘ ‘सुल्तान’ के बाद मेरे शरीर में बहुत दर्द हुआ... अब मैंने बेवकूफ की तरह ‘टाइगर जिंदा है’ साइन की है. मैं इमारतों से कूद रहा हूं, भाग रहा हूं और सारा एक्शन कर रहा हूं. मुझे महसूस होता है कि एक दिन मेरा घुटना निकल जाएगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बाद मैं रेमो डिसूजा की डांसिंग फिल्म कर रहां हूं. शुरू में मैंने सोचा कि यह सिर्फ डांस पर होगी और मुझे थोड़ा ज्यादा डांस करना पड़ेगा. मुझे इस का अहसास नहीं हुआ कि आज एरोबिटिक्स और जिम्नास्टिक डांस होता है. मैं 51 साल का हूं और मैंने यह पंगा लिया है.’’ इस तरह की खबर थीं कि वह डांस आधारित ‘ए बी सी डी 3’ में काम कर रहे हैं लेकिन अभिनेता ने इससे इनकार किया.


सलमान की अगली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ है जिसके निर्देशक कबीर खान हैं. अभिनेता और निर्देशक की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों ‘एक था टाइगर’’ और ‘बजरंगी भाईजान’’ में साथ काम कर चुके हैं.


सलमान ने कहा कि गुजरे जमाने के अभिनेताओं जैसे राजेश खन्ना और दिलीप कुमार ने असल जीवन में स्टारडम का आनंद लिया है. उनके स्टारडम अद्वितीय है.


उन्होंने कहा, ‘‘स्टार के तौर पर आप सोचें तो हमारे पास लोकप्रियता है जो तब नहीं थी.. मैं समझता हूं कि राजेश खन्ना और कुमार गौरव से बड़ा कोई नहीं है. मैंने दोनों का स्टारडम देखा है और यह अविश्वसनीय था. जब स्टारडम की तुलना होगी तो मुझे लगता है कि हमारें पास इसका 10 फीसदी भी नहीं है.’’