Atrangi Re: ताजमहल के सामने शाहजहां के अवतार में झूमते दिखे अक्षय कुमार, शेयर किया ये वीडियो
अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरु कर दी है. उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो ताजमहल के सामने उसके परिसर में फिल्माया गया है. इसमें वह शाहजहां के गेटअप में दिखाई दे रहे हैं.

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अपनी अगली फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग शुरु कर दी है. उन्होंने हाल ही में सारा अली खान के साथ इस फिल्म की शूटिंग को ज्वाइन किया है. कुछ घंटे पहले उन्होंने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो ताजमहल के सामने उसके परिसर में फिल्माया गया है.
इस वीडियो में अक्षय कुमार शाहजहां के किरदार में दिखा दे रहे हैं. इस फोटो में अक्षय ताजमहल के सामने हाथ में गुलाब लेकर खड़े हैं और गुलाब लेकर गोल-गोल घुम रहे हैं. इस वीडियो को स्लो मोशन में शूट किया गया है. अक्षय कुमार ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"वाह ताज.".
यहां देखिए अक्षय कुमार का वीडियो-
View this post on Instagram
एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी
आनंद एल. राय के निर्देशन में बन रही फिल्म में अक्षय की हीरोइन सारा अली खान हैं. सारा ने सोशल मीडिया पर पहले कहा था कि वह अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन साझा करने को लेकर खुद को बहुत उत्साहित और आभारी महसूस कर रही हैं. इस फिल्म को एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी के रूप में पेश किया गया है.
अक्षय कुमार के साथ काम करके खुश हैं सारा
इससे पहले सारा अली खान ने इसी ही तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"अतरंगी रे और भी रंगीन हो गई है. अक्षय कुमार आपके साथ काम करके काफी खुशी, एक्साइटेड और थैंकफुल महसूस कर रही हूं."
2021 में रिलीज होगी फिल्म
सारा कथित तौर पर बिहार की एक लड़की का किरदार निभा रही हैं और फिल्म में वे धनुष और अक्षय के साथ रोमांटिंक गानों में नजर आएंगी. सारा और धनुष ने लॉकडाउन से पहले वाराणसी में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म कर लिया था. हिमांशु शर्मा द्वारा लिखित फिल्म 2021 में रिलीज होगी. फिल्म में निमरत कौर भी हैं.
ये भी पढ़ें-
Drugs Case में बढ़ी अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, दवाई की तारीखों से छेड़छाड़ का शक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

