केएल राहुल ने जड़ा शतक..तो खुशी से फूले नहीं समा रहे ससुर सुनील शेट्टी, पत्नी Athiya ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार
KL Rahul Century: इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और शतक जड़ा है. जिसके बाद ससुर सुनील शेट्टी के साथ-साथ राहुल की पत्नी अथिया ने भी उनपर प्यार लुटाया है.
![केएल राहुल ने जड़ा शतक..तो खुशी से फूले नहीं समा रहे ससुर सुनील शेट्टी, पत्नी Athiya ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार Athiya Shetty and Suniel Shetty react to kl Rahul century in ind vs south Africa match केएल राहुल ने जड़ा शतक..तो खुशी से फूले नहीं समा रहे ससुर सुनील शेट्टी, पत्नी Athiya ने पोस्ट शेयर कर लुटाया प्यार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/27/147690c26ebbce13562e0f52ea6bf0f61703684611349276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Athiya Shetty Post For KL Rahul: 26 दिसंबर से शुरू हुए इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका मैच में स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा है. जिसपर अब उनके ससुर और दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी ने क्रिकेटर की जमकर तारीफ की है. साथ ही उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर राहुल के लिए एक प्यारी सी पोस्ट शेयर की है. जानिए उन्होंने क्या लिखा...
अथिया शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर लुटाया राहुल पर प्यार
राहुल के शतक पूरे होने के बाद अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने राहुल की स्टेडियम वाली फोटो शेयर की और उसके साथ लिखा, 'स्ट्रेंथ से स्ट्रेंथ तक..' एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है.
सुनील शेट्टी ने भी बांधे दामाद की तारीफों के पूल
इसके अलावा एक्टर सुनील शेट्टी ने भी अपने दामाद राहुल के मैच का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शेयर किया. इस वीडियो के साथ सुनील ने दिल वाली इमोजी के साथ कई सारी दिल छू लेने वाले इमोजी शेयर की है.
पहले भी राहुल के सुनील ने कही थी ये बात
वहीं इससे पहले भी सुनील कई बार राहुल की तारीफ कर चुके हैं. एक बार इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि, 'जब मैंने राहुल को खेलते देखा, तो मुझे लगा कि ये बच्चा अच्छा है, और फिर वो मेरे ही मैंगलोर से है. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जिसे छोटे शहरों के बच्चों द्वारा हासिल की गई हर चीज पर बहुत गर्व है. पहले मैं उसका फैन था और आज मैं उसका पिता भी हूं..'
बताते चलें कि अथिया शेट्टी और के एल राहुल ने इसी साल जनवरी में शादी की थी. दोनों की शादी खंडाला में बहुत ग्रैंड तरीके से हुई थी. जिसकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर भी सामने आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-
'आखिरी वक्त में भी वो किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती थीं'...मां को याद कर भावुक हुए मनोज बाजपेयी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)