Athiya shetty-KL Rahul Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस और क्रिकेटर्स का रोमांस तो कोई नया नहीं है. अब करीब 4 साल से एक दूसरे को डेट करने के बाद अथिया शेट्टी और के एल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखा है और इसमें कुछ खास ही लोगों को इन्वाइट किया जाएगा. 


शादी का वेन्यू


अथिया शेट्टी और के एल राहुल अपनी शादी को काफी सिंपल रखना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने शादी के लिए किसी महंगे होटल की जगह अपना ही एक फार्म हाउस चुना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्म हाउस में होने जा रही है. शादी से पहले ही उनके फार्म हाउस को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है. इस दौरान की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं.


खास होगी कपल की वेडिंग आउटफिट्स 


शादी का दिन किसी की भी जिंदगी में बेहद खास होता है. ऐसे में इस दिन के लिए आउटफिट भी बेहद खास होना चाहिए. अथिया और के एल राहुल ने भी अपनी शादी के लिए सब्यसाची की खास आउटफिट को चुना है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कलर थीम जरा हटके चुनी है. जानकारी के मुताबिक इसके लिए कपल ने क्रीम और व्हाइट कलर की थीम को चुना है.


अथिया और केएल राहुल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट


रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में करीब 100 मेहमान शामिल होंगे. कपल ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के नियमों का पालन करते हुए नो-फोन पॉलिसी भी लागू की है. कथित तौर पर, शादी के मेहमानों की सूची में सलमान खान, शाहरुख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे अन्य लोग शामिल हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को भी विवाह स्थल पर देखा गया.


शादी में खास होगा खाना 


अथिया और के एल राहुल की शादी में साउथ इंडियन टच नजर आएगा. रस्मों में ही नहीं बल्कि खाने में साउथ इंडियन टच दिखेगा. उनकी शादी के मेहमानों को एक शानदार दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसा जाएगा. परंपरा को कायम रखते हुए अतिथियों को केले के पत्ते पर भोजन भी कराया जाएगा.


शाम को लेंगे फेरे 


अथिया और केएल राहुल आज शाम 4 बजे अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे. रस्मों के बाद शाम 6:30 बजे वे पैपराजी को पोज देंगे.


यह भी पढ़ें- Athiya shetty-KL Rahul Wedding: आज केएल राहुल की दुल्हनियां बन जाएंगी अथिया शेट्टी, जानिए-किस समय लेंगे 'सात फेरे'