Athiya Shetty KL Rahul Wedding Live: एक दूजे के हुए केएल राहुल-अथिया शेट्टी, खंडाला में रचाई शादी
Athiya Shetty KL Rahul Wedding Live:चार साल डेटिंग के बाद सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी क्रिकेटर के एल राहुल से शादी कर ली है. उनकी शादी से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए.
मीडिया से बातचीत के दौरान जब सुनील शेट्टी से पूछा गया कि उनका रिसेप्शन कब होगा? इसका जवाब देते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि यह आईपीएल 2023 के बाद फाइनल किया जाएगा.
शादी के बाद सुनील शेट्टी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अथिया और राहुल ने सात फेरे ले लिए हैं.
सुनील शेट्टी और अहान शेट्टी ने वेन्यू के बाहर मौजूद पैपराजी को पोज दिया. इस दौरान बाप-बेटे की जोड़ी कमाल लग रही थी. सुनील शेट्टी जहां स्टील ग्रे कलर की शेरवानी में शानदार लग रहे थे वहीं अहान शेट्टी क्रीम कलर की शेरवानी और सिर पर तिलक लगाए नजर आए.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी खंडाला में होने जा रही है. मेहमान शादी में पहुंच रहे हैं. अथिया के पित्ता सुनील शेट्टी और उनके बेटे अहान शेट्टी बारात का स्वागत करने पहुंचे. बाप-बेटे की जोड़ी इस दौरान कमाल लग रही थी.
अथिया शेट्टी की बेस्ट फ्रेंड कृष्णा श्रॉफ को लोकेशन पर पहुंचते हुए देखा गया. इससे पहले कृष्णा श्रॉफ ने इस्टाग्राम पर शादी के तैयार होने के बाद की तस्वीरों को शेयर किया है. कृष्णा के अलावा क्रिकेटर इशांत शर्मा, अंशुला कपूर जैसे लोग वेन्यू पहुंचे हैं.
अथिया शेट्टी-केएल राहुल की शादी को अटेंड करने ले लिए लोग पहुंच रहे हैं. वेन्यू के अंदर नो कैमरा पॉलिसी लागू है लेकिन उसे कवर करने के लिए बाहर तैनात पैपराजी के लिए के सुनील शेट्टी ने खाने-पीने की व्यवस्था की है.
संजय दत्त ने भी ट्विटर पर 'अन्ना' सुनील शेट्टी को बेटी अथिया की शादी पर बधाई दी. दत्त ने कपल के लिए एक 'अमेजिंग जर्नी ' की भी कामना की और लिखा, "अन्ना @SunielVShetty को बहुत-बहुत बधाई @theathiyashetty को @klrahul के साथ शादी के बंधन में बंधते देखने के लिए इस अमेजिंग फिलिंग का गवाह बनने के लिए. कपल को उनके आगे के जीवन के लिए एक शानदार जर्नी की कामन.”
पहले ई टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया था कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी शाम 4 बजे शादी करेंगे. वहीं ई-टाइम्स ने अब बताया है कि क्रिकेटर की बारात दोपहर 2:30 बजे शेट्टी के खंडाला निवास पर पहुंचेगी. राहुल का परिवार फिलहाल सुनील के फार्महाउस के पास एक होटल में ठहरा हुआ है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज शादी कर रहे हैं. वहीं इससे पहरे प्री वेडिंग फंक्शन भी शानदार रहे. कपल की संगीत सेरेमनी में टाइगर श्राफ की बहन कृष्णा श्राफ, अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर को कल रात खंडाला में फुट-टैपिंग नंबरों की धुन पर डांस करते हुए देखा गया
केएल राहुल और अथिया शेट्टी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक्ट्रेस नवनी परिहार को दुल्हन अथिया को हल्दी लगाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, यह तस्वीर अथिया की 2019 में आई फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' की है.
अथिया और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें लीक ना हों इसके लिए फैमिली ने नो फोन पॉलिसी लागू की है. मेहमानों से अपने-अपने फोन वेन्यू पर ना लाने के लिए कहा गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और के एल राहुल की शादी में परिवार के सदस्य और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे. जानकारी के मुताबि करीब 100 मेहमानों के शादी में शामिल होने की उम्मीद है. . कथित तौर पर, शादी के मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, शाहरुख खान, एमएस धोनी, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार और जैकी श्रॉफ जैसे सेलेब्स शामिल हैं. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ और बॉलीवुड फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा को भी वेन्यू पर स्पॉट किया गया है.
अथिया और के एल राहुल ने अपने वेडिंग आउटफिट को भी खास रखा है. खबरों के मुताबिक कपल ने अपने स्पेशल डे के लिए सब्यसाची के कलेक्शन से आउटफिट को चुना है. हालांकि उन्होंने इसके लिए कलर थीम भी यूनिक रखी है जानकारी के मुताबिक इसके लिए कपल ने क्रीम और व्हाइट कलर की थीम को सिलेक्ट किया है.
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. क्या आप जानते हैं कि वे पहली बार एक म्यूचुअल फ्रेंड्स के जरिए मिले थे? जी हां, केएल राहुल और अथिया की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. बाद में फिर दोनों एक-दूसरे को बर्थडे विश करने लगे और जल्द ही गहरे दोस्त बन गए, और उनकी दोस्ती को रोमांस में बदलते देर नहीं लगी. यह जोड़ी अब शादी के बंधन में बंधने जा रही है.
ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और अथिया शेट्टी शाम 4 बजे शादी के बंधन में बंध जाएंगें. वहीं खबर आ रही है कि न्यूली वेड कपल शाम को पैपराज़ी के लिए पोज भी देंगे रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों आज शाम 6 बजे पैपराजी को थैंक्स कहेंगे
सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. वहीं इस कपल को बॉलीवुड सेलेब्स का बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. दृश्यम 2 एक्टर अजय देवग ने भी भी ट्वीट कर सुनील शेट्टी को बेटी की शादी की बधाई दी. अजय देवगन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरे प्यारे दोस्तों सुनील शेट्टी और माना शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी की केएल राहुल से शादी के लिए बधाई. यहां युवा जोड़े के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की जा रही है. और, अन्ना, इस शुभ अवसर पर यहां आपके लिए एक विशेष शाउट-आउट है. लव अजय."
अथिया शेट्टी और केएल राहुल आज एक इंटिमेट वेडिंग फंक्शन में में शादी के बंधन में बंधेंगे. वहीं ये कपल बाद में मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी होस्ट करेगा. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अथिया और केएल राहुल की रिसेप्शन पार्टी एक स्टार-स्टडेड इवेंट होगी जिसके लिए 3000 से ज्यादा गेस्ट को इनवाइट किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी के अलावा टॉप पॉलिटिशियन और एंटरप्रेन्योर्स को भी न्यौता भेजा गया है.
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अथिया और केएल राहुल सोमवार को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शाम 4 बजे तक ऑफिशियली शादी कर लेंगे. शादी की रस्मों के बाद, शाम 6.30 बजे तक कपल और उनके परिवार के सदस्य पैपराज़ी को थैंक्यू करेंगे.
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के एल राहुल फाइनली आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों ने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया हालांकि इन्होंने कभी अपने अफेयर को ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन ये सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें जरूर शेयर करते रहते थे.
बैकग्राउंड
Athiya Shetty KL Rahul Wedding Live: चार साल के रोमांस के बाद, अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर बॉयफ्रेंड केएल राहुल खंडाला में 23 जनवरी यानी आज एक इंटिमेट हाउस वेडिंग में शादी के बंधन में बंध गए हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला स्थित फार्महाउस में हुई. फार्महाउस में सजे हुए मंडप का एक वीडियो भी सामने आया था. वहीं इससे पहले केएल राहुल के घर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उनका घर रौशनी से नहाया हुआ नजर आया था.
सुनील शेट्टी ने कहा कल बच्चों को लेकर आता हूं
वहीं रविवार को सुनील शेट्टी वेडिंग वेन्यू पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने पैपराजी से बात करते हुए कहा कि, 'आपने जो प्यार दिखाया, उसके लिए आप लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया. कल मैं बच्चों को आप लोगों से मिलाने के लिए लेकर आता हूं'. इस तरह सुनील शेट्टी ने खुद कंफर्म किया है कि कल यानी 23 जनवरी को केएल राहुल और अथिया शेट्टी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
प्री वेडिंग फंक्शन में बुलाए गए थे फैमिली सदस्य
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के वेडिंग फंक्शंस ग्रैंड कॉकटेल पार्टी के साथ शुरू हुआ. हालांकि इस फंक्शन में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों ही बुलाए गए थे. वहीं ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमानों को पास के एक आलीशान होटल में ठहराया गया है ताकि वे वेडिंग फेस्टिव्स पूरी तर एंजॉय कर सकें. केएल राहुल और अथिया शेट्टी की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी रविवार को फार्महाउस में हुई. इसके लिए फार्महाउस को फूलों से सजाया गया है. वहीं ई-टाइम्स के अनुसार, केएल राहुल और अथिया शेट्टी करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच सात फेरे लेंगे.
केएल राहुल और अथिया की मुलाकात 2019 में हुई थी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की पहली मुलाकात साल 2019 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू हो गई. कुछ समय बाद दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Watch: पठान के बायकॉट के बीच शाहरुख खान के 'जबरा फैन' ने बुक की थिएटर की सभी टिकट, शेयर किया वीडियो
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -