Athiya shetty-KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने विक्की-कैटरीना की शादी से लिया ये आइडिया, मेहमानों को करना होगा ये काम
Athiya shetty-KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी कुछ ही देर में पूरी हो जाएगी. कपल ने अपनी शादी के लिए कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से कुछ आइडियाज लिए हैं.
Athiya shetty-KL Rahul Wedding: अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी कुछ ही देर में पूरी हो जाएगी. कपल अपनी शादी को काफी इंटीमेट रखना चाहता है और इसके लिए उन्होंने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी से कुछ आइडियाज लिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल ने कैटरीना और विक्की की तरह शादी में नो फोन पॉलिसी को फॉलो करने का फैसला किया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कपल नहीं चाहता कि उनके ऑफिशयिल अनाउंसमेंट से पहले उनकी शादी या उससे जुड़े फंक्शन्स की डीटेल्स वायरल हों. इसलिए कपल ने इसके लिए अपनी शादी में भी नो फोन पॉलिसी अप्लाई की है और मेहमानों को फोन से तस्वीरें लेने की इजाजत नहीं दी है. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने भी अपनी शादी में ऐसा ही रूल फॉलो किया था और शादी के बाद अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. हालांकि विक्की और कैटरीना की शादी एक डेस्टीनेशन वेडिंग थी और अथिया-राहुल ने शादी के लिए खंडाला स्थित फार्महाउस को चुना है.
View this post on Instagram
शामिल होंगे कुछ खास मेहमान
शादी में लगभग 100 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है और एक सख्त नो-फोन नीति भी लागू की गई है. रविवार को, इस जोड़े ने एक संगीत रात की मेजबानी की और मेहमानों को शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की 'बेशर्म रंग' और अमिताभ बच्चन की 'जूमा चुम्मा दे दे' जैसी बॉलीवुड हिट फिल्मों में थिरकते देखा गया. आज शाम 4 बजे उनकी शादी के बाद, सुनील शेट्टी ने नवविवाहित जोड़े को बाद में पापराज़ी के लिए पोज देने का वादा किया था.
यह भी पढ़ें-