कैंडल लाइट डिनर के साथ Athiya-KL Rahul ने सेलिब्रेट की थी अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी, सामने आई Inside तस्वीरें
Athiya-KL Rahuls: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी. वहीं अब पांच महीने बाद कपल की शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं
Athiya Shetty KL Rahuls First Wedding Anniversary Pics: सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने साल 2023 में क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की थी. कपल ने सुनील के खंडाला के फार्म हाउस में सात फेरे लिए थे. अथिया और केएल राहुल की वेडिंग को एक साल हो चुका है. हालांकि अब इस जोड़े की पहली वेडिंग एनिवर्सरी के पांच महीने बाद मुंबई के रेस्टोरेंट में सेलिब्रेशन की अनसीन तस्वीरें सामने आई हैं.
अथिया और केएल राहुल की फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी की तस्वीरें आई सामने
अथिया और केएल राहुल ने मुंबई के प्राइवेट शेफ्स क्लब रेस्टोरेंट में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी का जश्न मनाया था. वहीं रेस्टोरेंट ने 18 जून को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अथिया और केएल के डिनर डेट की तस्वीरों का एक बंडल शेयर किया है. तस्वीरों में कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करता दिख रहा है. इस दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट के शेफ और टीम के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराई थीं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया था, “इस कोर मेमोरी को अब और प्राइवेट नहीं रखा जा सकता. यहां हमारे फेवरेट अथिया शेट्टी और के एल राहुल की पहली शादी की सालगिरह के लिए सरप्राइज डिनर की एक झलक है. देखने के लिए स्वाइप करें कि हम कैसे क्लीन बोल्ड हो गए.”
View this post on Instagram
कैसे शुरू हुई थी अथिया-केएल की लव स्टोरी
बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने साल 2020 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. कथित तौर पर अथिया और राहुल की मुलाकात एक फ्रेंड के जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुई और फिर वे क्लोज फ्रेंड बन गए.उनकी दोस्ती जल्द ही रोमांस में बदल गई और यह जोड़ा पिछले साल शादी के बंधन में बंध गया.
सुनील शेट्टी दामाद की खूब करते हैं तारीफ
वहीं अथिया के पिता सुनील शेट्टी समय-समय पर अपने दामाद राहुल की तारीफ करते रहे हैं. एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में सुनील ने बताया था कि जब केएल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जाता है तो उन्हें कैसा महसूस होता है. टीम इंडिया के आईसीसी वर्ल्ड कपल 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के ठीक बाद, भारतीय विकेटकीपर को फाइनल मैच के दिन अच्छी फील्डिंग नहीं करने के लिए ऑनलाइन ट्रोल किया गया था. सुनील ने कहा था, ''यह मुझे राहुल या अथिया से 100 गुना ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. ''
यह भी पढ़ें: Shraddha Kapoor ने राहुल मोदी मोदी संग रिलेशनशिप किया कंफर्म! तस्वीर शेयर कर लिखा- 'दिल रख ले...'