‘मोतीचूर चकनाचूर’ की शूटिंग के दौरान नवाज़ुद्दीन से अभिनय सीख रही हैं अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ में सूरज पंचोली के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पिछले साल फिल्म ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया था.
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री अथिया शेट्टी का कहना है कि फिल्म ‘मोतीचूर चकनाचूर’ में अपने को-एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अभिनय को काफी गौर से देख रही हैं और इससे उनको काफी चीजें सीखने को मिली हैं. इस विचित्र वेडिंग कॉमेडी फिल्म के जरिये नवाजुद्दीन और अथिया शेट्टी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर दिखाई देगी.
अथिया शेट्टी ने बताया, ‘‘मैं पहली बार उनके (नवाजुद्दीन) जैसे बहुमुखी अभिनेता के साथ हूं. शूटिंग के दौरान मैं नवाज सर समेत फिल्म के सभी कलाकारों से काफी कुछ सीख रही हूं. नवाज सर अविश्वसनीय हैं.’’
अथिया शेट्टी ने साल 2015 में आई फिल्म ‘हीरो’ में सूरज पंचोली के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने पिछले साल फिल्म ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ काम किया था.
इस फिल्म का निर्देशन देबमित्रा हासन कर रही हैं. देबमित्रा के साथ काम करने को लेकर अथिया ने कहा कि पहली बार महिला निर्देशक के साथ करके भी वो उतना ही खुश हैं. फिल्म की टीम ने भोपाल में शूटिंग शुरू की है. ये फिल्म अगले साल 19 जुलाई को रिलीज़ होगी.
ये भी पढ़ें:
AIADMK सरकार पर बरसे रजनीकांत, फिल्म ‘सरकार’ के Scene काटने की मांग से हुए नाराज
Thugs of Hindostan ने Box Office पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहले ही दिन लगाई हाफ सेंचुरी
आमिर ने कहा- बेहद खास है 'Thugs Of Hindostan' तो फैंस ने कर दिया सोशल मीडिया पर ट्रोल
साड़ी में बेहद हॉट लग रही है मलाइका अरोड़ा खान, देखें तस्वीरें
बेहद खूबसूरती से सुरवीन चावला ने किया गर्भवती होने का खुलासा