Athiya Shetty-KL Rahul New Year Pic: अथिया शेट्टी और केएल राहुल सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल्स में से एक हैं. इस जोड़ी ने लगभग चार साल तक डेटिंग की और फिर जनवरी 2023 में शादी के बंधन में बंध गई. तब से अथिया और केएल राहुल कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इन सबसे बीच अथिया शेट्टी ने भी नए साल का जश्न अपने पति केएल राहुल संग मनाया. एक्ट्रेस ने पति संग अपनी नए साल का वेलकम करते हुए अपनी प्यारी तस्वीर भी शेयर की है.
नए साल पर पति की आंखों में खोई नजर आईं आथिया शेट्टी
बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने गर्मजोशी के साथ नए साल का वेलकम किया. कईं सेलेब्स ने नए साल के जश्न मनाने की अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. वहीं अथिया शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर अपने पति केएल राहुल के साथ एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी नाइट क्लब में हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अथिया ने कैप्शन में लिखा, "खुशी, प्यार और बस बने रहने की क्षमता को प्रकट करना." केएल राहुल ने भी फौरन अपनी वाइफ की इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया.
अथिया को केएल राहुल ने बताया था अंधविश्वासी
अथिया और केएल राहुल कभी भी एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अथिया तो हमेशा अपने पति केएल राहुल के मैच के दौरान उन्हें चियरअप करते हुए नजर आती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में केएल राहुल ने शेयर किया कि अथिया अंधविश्वासी है. क्रिकेटर ने ये भी खुलासा किया कि जब उन्होंने अपने क्वाड्रिसेप टेंडन को फाड़ दिया तो अथिया का इस पर कैसा रिएक्शन था.
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''वह मुझसे ज्यादा फ्रस्ट्रेटेड और गुस्से में थी. मैंने खुद को उसे शांत रखने की कोशिश करते हुए पाया क्योंकि यह पहली बार था जब वह मुझे इस तरह से गुजरते हुए देख रही थी. यह हम दोनों के लिए मुश्किल था लेकिन इससे हमें वह समय भी मिला जिसकी हमें एक साथ जरूरत थी. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया.”
अथिया केएल राहुल को आगे बढ़ने की देती हैं चुनौती
उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं पीसफुल हूं, अगर मैं बैलेंस्ड माइंड स्टेट में हूं, तो इससे मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करने में मदद मिलती है, और क्रिकेट और प्रोफेशनली वह मेरे लिए यही करती है. इसके अलावा, मैं कभी-कभी थोड़ा शांतचित्त और संतुष्ट भी हो सकता हूं, वह मुझे बेहतर करने, अपनी बाउंड्रीज को थोड़ा आगे बढ़ाने की चुनौती देती है.