Athiya-Suniel Shetty Fun Banter: बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी अपनी लाडली अथिया शेट्टी के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं. हाल ही में अथिया के बर्थडे पर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बेटी को ढेर सारी शुभकामनााएं दी थीं.
आथिया शेट्टी ने चुराई पापा की की बेल्ट
वहीं अब सुनील शेट्टी और अथिया के बीच एक फन बैंटर देखने को मिल रहा है. दरअसल, अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने मिरर सिल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. इस फोटो में सुनील शेट्टी को टैग करते हुए अथिया ने लिखा है कि, 'पापा की चुराई हुई बेल्ट.'
सुनील शेट्टी ने बेटी को बताया -'चोर'
फोटो में अथिया एक डिजाइनर बेल्ट पहने हुए देखा जा सकता है. ये बेल्ट उनके पापा सुनील शेट्टी की है. वहीं सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की इस हरकत का जवाब दिया है. एक्टर ने अथिया की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी बेटी को 'चोर कहा है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों का ये क्यूट बैंटर खूब वायरल हो रहा है.
सुनील शेट्टी ने इस खास अंदाज में किया अथिया को बर्थडे विश
कुछ दिनों पहले ही अथिया शेट्टी ने धूम-धाम के साथ अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. भारतीय क्रिकेटर के एल राहुल संग शादी के बाद उनका यह पहला जन्मदिन था. इस खास मौके पर सुनील शेट्टी ने अथिया के शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की थीं.
फिल्मों से गायब हैं अथिया शेट्टी
अथिया के वर्क फ्रंट पर की बात करें तो साल 2015 में उन्होंने 'हीरो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके अलावा वो 2019 में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में दिखीं. लेकिन इस फिल्म भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद से अथिया शेट्टी फिल्मों से गायब ही नजर आ रही हैं.