Athiya Shetty Trolled: 31 अक्टूबर को मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा की ओपेनिंग हुई और इस मौके पर ग्रेंड सेलिब्रेशन रखा गया. इवेंट में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने शिरकत की जिसमें करीना कपूर, सलमान खान, कैटरीना कैफ, राजकुमार राव, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और मलाइका अरोड़ा ने भी शिरकत की.
जियो वर्ल्ड प्लाजा के ओपेनिंग इवेंट में एक्टर सुनील शेट्टी अपनी बेटी अथिया शेट्टी के साथ पहुंचे. जहां सुनील ब्लू कलर के कोट पैंट में पहुंचे तो वहीं उनकी बेटी के आउटफिट पर लोगों की निगाहें थम गईं. अथिया की ड्रेसिंग को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
ड्रेसिंग पर ट्रोल हुईं अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी इवेंट में ब्लैक ब्रालेट और पैंट सेट पहनकर पहुंची. एक्ट्रेस को पिता के साथ रिवीलिंग ड्रेस में पोज देता देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया. यूजर्स का कहना है कि उन्हें अपने पिता के साथ इस तरह का आउटफिट पहनकर नहीं आना चाहिए था. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- 'बाप के सामने ऐसे कपड़े पहनने में शरम भी नहीं आती.'
एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'पापा शर्मिंदा हो रहे हैं साफ दिख रहा है.' इसके अलावा एक शख्स ने कमेंट किया- 'कम से कम पापा के सामने अच्छे कपड़े पहनो और मैं सोच रहा था कि सुनील सर दूसरों से बहुत अलग हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सभी एक जैसे नही हैं.'
लोगों ने लगा दी क्लास
अथिया के आउटफिट और उन्हें पिता के साथ रैंप वॉक करता देख एक शख्स ने कमेंट किया- 'बॉलीवुड ने समाज का सर्वनाश कर दिया. पिता के सामने ये हालात किसी भी समाज के लिए शर्मसार करने वाले हैं.' इसके अलावा एक यूजर ने लिखा-'बाप है या बॉयफ्रेंड ? शर्म नहीं आ रही ऐसे कपड़ों में बेशर्मों, हद कर दी तुमने.'
अथिया ने किया था 'हीरो' से डेब्यू
बता दें कि अथिया शेट्टी ने साल 2015 की फिल्म 'हीरो' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि उनका बॉलीवुड करियर फ्लॉप रहा. उन्होंने 'नवाबजादे', 'मोतीचूर चकनाचूर' और 'मुबारका' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.