म्यूजिक वर्ल्ड में आतिफ असलम ने पूरा किया 20 सालों का सफर, जानें सिंगर किस तरह से मनाएंगे खुशी
Atif Aslam: ऑल वर्ल्ड में अपनी रसीली आवाज के लिए मशहूर आतिफ असलम ने म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने 20 सालों के सफर को पूरा कर लिया है. सिंगर इस खुशी को अपने ही स्टाइल में मनाने जा रहे हैं.
Atif Aslam 20 Years In Music Industry: म्यूजिक वर्ल्ड (Music World) में तमाम बड़े नामों के साथ आतिफ असलम भी एक बहुत बड़ा नाम हैं. आतिफ असलम को ग्लोबल सिंगिंग आइडल (Global Singing Ideal) के रूप में माना जाता है. सिंगर ने अपने म्यूजिक करियर (Career) के 20 साल पूरे कर लिए है. आतिफ असलम (Atif Aslam) की लाइफ परफॉर्मेंस का उनके फैंस को बहुत बेताबी से इंतजार रहता है. सिंगर (Singer) इस खुशी को अपने ही अंदाज में सेलिब्रेट करने लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस तरह मनाएंगे खुशी
म्यूजिक इंडस्ट्री में 20 साल पूरे करने की खुशी को आतिफ असलम अपने ही अंदाज में मनाने के लिए तैयार हैं. आतिफ असलम जून 2023 में शुरू होने वाले अपने यूके और यूरोप दौरे के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस लाइव कॉन्सर्ट के जरिए उनके फैंस सिंगर की परफॉर्मेंस का बिल्कुल करीब से मजा ले सकेंगे.
कॉन्सर्ट के बारे में कहा
कॉन्सर्ट के बारे में बात करते हुए, आतिफ ने कहा, 'मैं अपने फैंस के लिए परफार्मेंस करने के लिए बहुत रोमांचित हूं क्योंकि लाइव कान्सर्ट करने से एक कलाकार को दर्शकों की ऊर्जा से जुड़ने का मैका मिलता है. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि मैंने अपने सिंगिग सफर के 20 साल पूरे कर लिए हैं, और इसे मनाने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है. उन लोगों के साथ जिन्होंने मुझे इतना प्यार और तारीफें दी है. 2023 अब तक मेरी वाइफ सारा के लिए बेहद खास रहा है, और मैंने भी अपनी बच्ची का स्वागत किया है.'
ये गाने हुए मशहूर
आतिफ असलम (Atif Aslam) एकलौते ऐसे पॉप कलाकार हैं, जिन्होंने न केवल कमर्शियल हिट दिए हैं, बल्कि सभी तरह के म्यूजिक (Music) को जिन्दा रखा है. अपनी बहुमुखी प्रतिभा और अनूठी आवाज के लिए जाने जाने वाले आतिफ ने म्यूजिक वर्ल्ड (Music World) में काफी बड़ा योगदान दिया है. सिंगर (Sinfer) के गाए गानों में 'ओ मेरी लैला', 'दिल दियां गल्लां', 'वो लम्हे', 'तू जाने ना' जैसे चार्टबस्टर हिट के लिए जाना जाता है.
'स्पाइडर मैन' के लिए Shubman Gill ने दी आवाज, क्या अब डबिंग के बाद एक्टिंग में भी रखेंगे कदम?