जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी. अब भारत सकार के इस कदम को लेकर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की भी प्रतिक्रिया सामने आई. आतिफ असलम ने जिस समय और अंदाज में इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है उसे लेकर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
आतिफ असलम ने ट्वीट कर कहा कि वो हज यात्रा पर जा रहे हैं और इससे बहुत खुश हैं. लेकिन उनकी दुआएं कश्मीरियों के साथ हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ''मैं आप सबके साथ ये बड़ी बात शेयर करने को लेकर काफी खुश हूं. इन्शाहअल्लाह मैं अपने जीवन की सबसे महत्वपूर्ण यात्रा पर जा रहा हूं. हज के लिए निकलने से पहले मैं सभी से माफी मांगना चाहूंगा, यदि अंजाने में मुझसे मेरे फैंस, परिवार या दोस्तों के दिल को ठेस पहुंची हो तो..कृप्या मुझे माफ करें. अपनी दुआओं में याद रखें.''
इसी के साथ उन्होंने कश्मीर मसले पर भी अपनी राय रखी. आतिफ ने इस फैसले को लेकर अपना विरोध जाहिर किया. उन्होंने कहा, ''साथ ही मैं कश्मीर में कश्मीरियों के साथ हो रहे अत्याचार का विरोध करता हूं. अल्लाह कश्मीर के लोगों की रक्षा करे.''
आतिफ असलम के इसी प्रतिक्रिया को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर विरोध और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. आतिफ के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा कि हज यात्रा पर जाने से पहले इस प्रकार की राजनीतिक टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. उम्मीद करते हैं कि अब तुम्हें बॉलीवुड में गाने का मौका न मिले.
एक्टर विशाल मल्होत्रा ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करते हुए कहा, ''अभी भी यहां कुछ लोग हैं जो इन्हें अपने प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनाना चाहते हैं.''
जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में घोषणा की कि सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का फैसला किया है, जिसके तहत जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है. इसके साथ ही सरकार ने घोषणा की है कि राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया जाएगा. पहले को जम्मू एवं कश्मीर कहा जाएगा, जिसमें विधानसभा होगी. वहीं दूसरा लद्दाख होगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी.