'जवान' की तरह ब्लॉकबस्टर होगी 'बेबी जॉन'? एटली ने एक्शन फ़िल्म की सक्सेस पर कहा ये
Baby John Vs Jawan: शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' के डायरेक्टर एटली अब वरुण धवन संग अपनी फिल्म बेबी जॉन ला रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि 'बेबी जॉन' भी 'जवान' की तरह ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
Baby John Vs Jawan: दिसंबर का ये महीना सिनेमा लवर्स के लिए काफी शानदार रहा. इस मंथ की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. वहीं अब महीने के आखिर में वरुण धवन की मच अवेटेड ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने जा रही है. इसी के साथ सभी की निगाहें ‘बेबी जॉन’ पर हैं. इस फिल्म में वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इस कैलीस ने निर्देशित और एटली ने प्रोड्यूस किया है.
गौरतलब है कि एटली ने अपने असिस्टेंट डायरेक्टर कैलीस के साथ, भारत को 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक शाहरुख खान स्टारर ‘जवान’ दी थी. अब ये जोड़ी एक पैन इंडिया फिल्म, बेबी जॉन लेकर आ रही है. इन सबके बीच बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या एटली ‘बेबी जॉन’ के साथ शाहरुख खान की ‘जवान’ की सफलता दोहराएंगे?
'जवान' की तरह ब्लॉकबस्टर होगी 'बेबी जॉन'?
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को मुंबई में क्रिसमस पार्टी के दौरान एटली ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, "हम, बेबी जॉन की टीम ने, जो हम कर सकते थे, सबसे अच्छा किया है. अब, हम इसे भगवान और दर्शकों पर छोड़ते हैं." उन्होंने माना कि फिल्म जवान की तरह ही बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने की क्षमता रखती है.
View this post on Instagram
'बेबी जॉन' भी देगी एक सोशल मैसेज
उन्होंने कहा, "जवान और मेरी ज्यादातक अन्य फिल्मों की तरह, बेबी जॉन में भी एक सोशल मैसेज है जो हमारे देश के लिए बहुत जरूरी और रेलिवेंट है." एटली ने आगे कहा कि यह फिल्म पूरे परिवार के लिए है और हर व्यक्ति के पास कुछ न कुछ होगा जो वह बेबी जॉन से छीन लेगा. निर्माताओं का वादा है कि फिल्म बड़े लेवल पर एंटरटेन करने वाली होगी और यह सुनिश्चित करेगी कि बड़े पर्दे पर बेबी जॉन के साथ क्रिसमस की छुट्टियों के मौसम को बेहतर बनाया जाए.
कब रिलीज हो रही है 'बेबी जॉन'
बता दें कि 'बेबी जॉन' में वरुण धवन ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश और जैकी श्रॉफ भी दमदार रोल में नजर आएंगे. वहीं फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है. ये एक्शन थ्रिलर क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें:-The Family Man 3 Release Date: कब रिलीज हो रही है 'द फैमिली मैन 3'? मनोज बाजपेयी ने बता दी डेट!