Atrangi Re Song Chaka Chak: 'पति Dhanush' की सगाई में अतरंगी Sara Ali Khan ने किया चकाचक डांस, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस
Chaka Chak Song Out: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), धनुष (Dhanush) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का पहला सॉन्ग चकाचक रिलीज हो गया है. फैंस इस सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं.
![Atrangi Re Song Chaka Chak: 'पति Dhanush' की सगाई में अतरंगी Sara Ali Khan ने किया चकाचक डांस, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस Atrangi Re Song Chaka Chak Out: Sara Ali Khan, Akshay Kumar And Dhanush Starrer Movie Atrangi Re Song Chaka Chak has been out, watch here Atrangi Re Song Chaka Chak: 'पति Dhanush' की सगाई में अतरंगी Sara Ali Khan ने किया चकाचक डांस, देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/29/94f7d08db09b5ea5c49efad30a7238c0_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Atrangi Re Movie Song Chaka Chak Out: सारा अली खान (Sara Ali Khan), धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार(Akshay Kumar) स्टारर फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का पहला गाना चकाचक (Chaka Chak) रिलीज हो चुका है. श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने अपनी आवाज के जादू से इस गाने को सजाया है. वहीं गाने में सारा और धनुष की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. सबसे मजेदार बात तो ये हैं कि गाने में सारा बताती हैं कि वो अपने पति की सगाई में डांस कर रही हैं. फिल्म की स्टोरी को जिस तरह से दर्शकों के सामने पेश किया जा रहा है वो उनको काफी पसंद आ रहा है. कुछ समय पहले ही मेकर्स ने अतरंगी रे से एक्टर्स के फर्स्ट लुक को रिलीज किया था. अब चकाचक सॉन्ग को रिलीज कर दिया गया है.
सॉन्ग की शुरुआत में सारा अली खान (Sara Ali Khan) बोलती हुई नजर आती हैं, विस्सू बाबू, देश की पहली बीवी होंगे हम जो अपने खुद के पति की सगाई पर इतनी खुश है. इतना ही नहीं बल्कि उससके बाद सगाई में जमकर डांस करती हुई सारा दिखाई दे रही हैं. वहीं फैंस ने श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी आवाज सारा पर काफी सूट कर रही है. धनुष (Dhanush) और अक्षय कुमार के संग पहली बार सारा अली खान नजर आने वाली हैं. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
एआर रहमान (A R Rahman) ने चकाचक सॉन्ग को कंपोज किया है. इरशाद कामिल ने गाने के लिरिक्स दिए हैं. बता दें सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे बॉक्स ऑफिस में दस्तक नहीं देगी बल्कि ओटीटी पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर 2021 को होगी. फिल्म में सारा अली खान रिंकू सूर्यवंशी की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीं धनुष विष्णु के कैरेक्टर में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार रिंग मास्टर बने हुए हैं जिसका नाम अनिल होता है.
ये भी पढ़ें...
Karan Johar ने Alia Bhatt पर बरसाया अपना प्यार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही दिल की बात
Armaan Malik Face Torture: अरमान मलिक का छलका दर्द- इस कारण किया गया था मुझे बहुत तंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)