उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की तस्वीरों और वीडियोज ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक गमजदा बच्चे की तस्वीर, जो अपने पिता के शव के पास बिलखता दिखाई दे रहा है काफी तेजी से वायरल हो रही है. बच्चे की भावुक कर देने वाली तस्वीर को फिल्म मेकर अतुल कास्बेकर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.


इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म मेकर अतुल कास्बेकर ने ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने इस तस्वीर को दिल तोड़ देने वाला बताया है. अपने ट्वीट में अतुल ने लिखा, "इस तस्वीर ने मेरा दिल तोड़ दिया है. और अगर यह लड़का गुस्से की भावना के साथ बड़ा होता है और प्रतिशोध की मांग करता है तो उसे कौन दोषी ठहरा सकता है? पागलपन का यह चक्र हमेशा चलता रहेगा. और अगर आपके भगवान और उनके सिद्धांत इसे उचित ठहराते हैं तो यह समय प्रार्थना को रोकने का है."





अब अतुल कस्बेकर का ये ट्वीट भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांदबाग, ब्रह्मपुरी समेत इसके आसपास के इलाकों में CAA विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए. इन प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया और उग्र भीड़ ने दंगे शुरू कर दिए जिनमें अभी तक 42 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड