(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं अतुल कुलकर्णी, कहा- जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद
अतुल कुलकर्णी स्टारर वेब सीरीज 'द रायकर्स केस' वूट पर रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है.कोरोना टाइम में भी वो अपने इसी फाउंडेशन की मदद से लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी भी इस लॉकडाउन के बीच अपने गांव में हैं. हाल ही में अतुल कुलकर्णी स्टारर वेब सीरीज 'द रायकर्स केस' वूट सेलेक्ट पर रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है. लॉकडाउन के बीच रिलीज हुई इस सीरीज को इसका फायदा भी मिला है.
हालांकि खुद अतुल इस समय मुंबई में नहीं हैं बल्कि अपने गांव में हैं. उन्होंने बताया कि वो अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वहां जाते हैं. वहां उनका फाउंडेशन QUEST (क्वालिटी एजुकेशन सपोर्ट ट्रस्ट) काम करता है. इस कोरोना टाइम में भी वो अपने इसी फाउंडेशन की मदद से लोगों को इस महामारी के प्रति जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे लेकर अतुल ने बताया, ''मुझे जब भी समय मिलता है मैं यहां आता हूं. हमारी टीम महाराष्ट्र के 22 जिलों में काम करती है लोगों को शिक्षा के प्रति जागरुक करती है. लेकिन इस समय सब लॉकडाउन है तो हम जरूरतमंदों की मदद की कोशिश कर रहे हैं और साथ ही गांवों में लोगों को इस गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी भी दे रहे हैं.''
View this post on InstagramThe Raiker Case On Voot Select (Thank you @kankana_createart for the collage!)
वहीं, अपनी हालिया रिलीज सीरीज को लेकर उन्होंने बताया कि उन्हें इस सस्पेंस थ्रिलर की कहानी बहुत पसंद आई थी. उन्होंने कहा, ''रायकर को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. मैंने जब पहली बार इसकी कहानी सुनी थी मुझे तभी लगा था कि ये एक काफी शानदार कहानी है. इसमें जहां एक तरफ मर्डर मिस्ट्री है तो दूसरी तरफ एक फैमिली ड्रामा है. अब इस कहानी को जिस तरह फैंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है वो काफी अच्छा है.''
View this post on Instagram
वहीं, अपने किरदार को लेकर अतुल ने कहा, ''जिस तरह से किरदार लिखे जाते हैं, आपकी परफॉज्ञमेंस उसी पर आधारित होती है. रायकर्स में किरदार लिखा बहुत अच्छा गया था. इस सीरीज में मेरे किरदार में कई लेयर्स हैं, वो एक पिता भी है, एक बिजनेसमैन भी है. कभी वो अच्छा है तो कभी वो बुरा. जब आपको ऐसे किरदार पर्दे पर निभाने को मिलते हैं तो बतौर कलाकार ये आपके लिए काफी संतोषजनक होता है.''