Manikarnika vs Thackeray: आज सिनेमनाघरों में बॉलीवुड की दो चर्चित फिल्में 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'ठाकरे' रिलीज हो गई हैं. दोनों ही फिल्मों को मिक्स रिव्यूज मिले हैं. कंगना रनौत 'मणिकर्णिका' में लीड रोल निभा रही हैं वो झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में हैं. वहीं ठाकरे के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दीकी हैं. आपको बताते हैं कि दर्शकों को ये फिल्म कैसी लगी है.


यहां देखें 'मणिकर्णिका' फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू



एबीपी न्यूज़ ने 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' को 2.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''कंगना रनौत से बेहतर रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को कोई नहीं निभा सकता था. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस कमाल की है. एक वीरांगना के रुप में कंगना की चाल-ढ़ाल, डायलॉग डिलीवरी और चेहरे के भाव सब कुछ शानदार का है. कंगना की पर्सनालिटी भी बहुत ही बिंदास है जिससे उन्होंने इस किरदार में जान भर दी है. लेकिन उनकी एक्टिंग के अलावा इस फिल्म में कुछ भी नहीं है. फिल्म बहुत लाउड है और ये ना तो जोश दिलाती है और ना ही देशप्रेम जगा पाती है.'' पढ़ें रिव्यू- Manikarnika Movie Review: लक्ष्मीबाई के किरदार में कंगना दमदार, कमजोर स्क्रिप्ट से हारी 'मणिकर्णिका'



ठाकरे फिल्म को लेकर शिवसेना के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है. ये फिल्म आज मुंबई में आज सुबह 4.30 बजे रिलीज हो गई. ठाकरे की रिलीज के पहले दिन ही समर्थकों ने सिनेमाहॉल को फूलों से सजा दिया और कुछ लोग तो हाथ में झंडे लेकर सिनेमाहॉल पहुंचे. लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आई. यहां देखिए ठाकरे के देखने के बाद लोगों ने क्या रिएक्शन दिया.


 


(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)