होली के त्योहार में भारत में खूब हर्ष और उल्लास देखने को मिलता है. देशभर में धूमधाम से लोग इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं. देखा जाए तो कुछ-कुछ जगहों पर तो पूरे हफ्ते ही रंग खेला जाता है. दुनियाभर में अलग-अलग अंदाज और अलग-अलग तौर तरीकों से होली मनाई जाती है. दूर-दूर से भारत में दुनियाभर के लोग होली का त्योहार मनाने जाते हैं. इस रंगों के त्योहार को बॉलीवुड में भी खूब धुमधाम से मनाया जाता है. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन सितारों की होली, रंगों के इस त्योहार का मजा और भी ज्यादा बढ़ा देती है. ऐसे में आज हम इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं बॉलीवुड की होली से जुड़ी कुछ मजेदार बातें...


बॉलीवुड में होली का त्योहार उस वक्त से मनाया जा रहा है जिस वक्त ब्लैक एंड व्हाइट सिनेमा का दौर हुआ करता था. पहली फिल्म 82 साल पहले यानी आजादी से भी पहले रिलीज की गई थी. बता दें साल 1940 में औरत फिल्म रिलीज हुई थी, उसी में पहली बार होली का त्योहार मनाते हुए दिखाया गया था. इस फिल्म में वैसे होली का जश्न तो देखने को मिला, लेकिन असली रंग नहीं दिख पाए. फिल्म का निर्देशन महबूब खान ने किया था. इस फिल्म में सरदार अख्तर, सुरेंद्र, याकुब और कन्हैया लाल शामिल थे. साल 1957 में इस फिल्म को महबूब खान ने फिर से बनाया मदर इंडिया के नाम से, ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.



अजादी से पहले मनी बॉलीवुड फिल्मों में होली


ऐसे में 1952 ही वो साल था जब बॉलीवुड में पहली बार रंगीन होली खेली गई थी. यानी देखा जाए तो ये फिल्मों की पहली रंगीन होली थी. फिल्म का नाम था आन. कई मायनों में ये बहुत बड़ी फिल्म थी. दिलीप कुमार ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार और निम्मी को खूब होली खेलते और मस्ती करते देखा गया था. महबूब खान थे फिल्म के डायरेक्टर. मतलब कुल मिलाकर देखा जाए तो बॉलीवुड में होली लाने का पूरा श्रेय महबूब खान को ही जाता है.


राज कपूर की होली रही खास


इसके बाद होली कई फिल्मों में देखने को मिली, इतना ही नहीं होली को क्लाइमेक्स सीन भी बनाया गया. फिल्मों से अलग बात करें तो एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड सेलेब्स की रियल लाइफ होली की भी खूब चर्चा हुआ करती थी. राज कपूर की होली का पहले इंडस्ट्री में एक अलग ही क्रेज हुआ करता था. उसके बाद अमिताभ बच्चन की होली भी काफी चर्चा में रही. मगर अब वो दौर नहीं रहा.


ये भी पढ़ें:- होली का त्योहार इन फिल्मों में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, एक सीन के बाद बदल गई पूरी कहानी


ये भी पढ़ें:- बात-बात पर रिश्वत मांगने वाले हप्पू सिंह को भाबी जी घर पर हैं में काम करने के लिए मिलती है इतनी फीस!