Auron Mei Kaha Dum Tha First Song Out: अजय देवगन और तबू की ऑनस्क्रीन जोड़ी को फैंस बेहद पंसद करते हैं दोनों ने कई ब्लॉकबस्टर फिलमों में साथ काम किया है. वहीं अब अजय और तबू रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. इस मूवी के पोस्टर और ट्रेलर ने पहले ही फिल्म के लिए फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाया हुआ है वहीं अब मेकर्स ने आज ‘औरों में कहां दम था’ का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है. गाने में लीड जोड़ी के साथ ही शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर की फ्रेश जोडी नजर आ रही है.


'औरों में कहां दम था' का पहला गाना ‘तू’ हुआ रिलीज
'औरों में कहां दम था' के मेकर्स ने आज, 18 जून को फाइनली अपकमिंग फिल्म की एल्बम से पहला गाना ‘तू होली के रंगों जैसी तू...’रिवील कर दिया है. इस सॉन्ग को ऑस्कर विनिंग एमएम कीरावनी ने कंपोज किया है और गीत मनोज मुंतशिर के हैं. सुखविंदर सिंह और जावेद अली ने इस ट्रैक को अपनी दमदार आवाज दी है. गाने में  शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर के यंग रोमांस की मासूमियत के साथ-साथ अजय देवगन और तब्बू की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. गाने के एंड में होली का सीन भी है जहां अजय और तब्बू के किरदार एक दूसरे की आंखों खोए हुए नजर आते हैं.


'औरों में कहां दम था' नीरज पांडे द्वारा लिखित और निर्देशित है. एक बयान में, फिल्म मेकर ने तुउ गाने के बारे में बात करते हुए कहा, “ऐसा कहा जाता है कि प्यार के सात चरण होते हैं. तू एक ऐसा गाना है जो 4 मिनट और 11 सेकंड की ड्यूरेशन में इन सातों के एसेंस को दर्शाता है.



'औरों में कहां दम था' कब होगी रिलीज
बता दें कि 'औरों में कहां दम था' कृष्णा और वसुधा की एपिक लव स्टोरी है. कृष्णा और वसुधा का यंग रोल शांतनु और महेश्वरी में निभाया है. कृष्णा को मर्डर के आरोप में उम्रकैद की सजा मिलती है. 22 साल बाद वो जेल से बाहर निकलता है तो वो वसुधा से मिलता है.उसके बाद क्या-क्या सिचुएशन दोनों को फेस करनी पड़ती है ये फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि ये फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.


'औरों में कहां दम था' की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन, तबू, शांतनु महेश्वरी, सई मंजरेकर, जिमी शेरगिल ने अहम रोल प्ले किया है.


यह भी पढ़ें: साउथ और बॉलीवुड से भर गया है मन, तो OTT पर आज ही देखें ये भोजपुरी फिल्में, फैमिली के साथ कर सकते हैं एंजॉय