Auron Mei Kahan Dum Tha OTT Release: 'औरों में कहां दम था' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज? जानें- डेट और प्लेटफॉर्म
Auron Mei Kahan Dum Tha: अजय देवगन की साल 2024 की तीसरी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां दस्तक देगी?
Auron Mei Kahan Dum Tha OTT Release: ‘शैतान’ और ‘मैदान’ में अपनी दमदार परफॉर्मेंस के बाद, बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन अपनी लेटेस्ट फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुके हैं. इस फिल्म में अजय और तबू की रोमांटिक केमिस्ट्री ने पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज क्रिएट किया हुआ है. इन सबके बीच चलिए ये भी जान लेते हैं कि ये फिल्म ओटीटी पर कब और किस प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी?
‘औरों में कहां दम था’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
रोमांटिक थ्रिलर ‘औरों में कहां दम था’ एक मैच्योर लव स्टोरी है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फैंस में इस मूवी को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. इसी के साथ फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स जानने के लिए भी फैंस काफी बेसब्र हो रहे हैं. बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ने ‘औरों में कहां दम था’ के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं. हाल की बॉलीवुड रिलीज़ के साथ देखे गए ट्रेंड को देखते हुए अजय देवगन स्टारर अपनी थिएक्ट्रिकल रिलीज़ के लगभग दो महीने बाद, सितंबर के एंड में, डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर डेब्यू कर सकती है. हालांकि फिल्म की ओटीटी की सटीक स्ट्रीमिंग की डेट मेकर्स द्वारा अनाउंस नहीं की गई है.
पहले दिन कितना कलेक्शन कर सकती है ‘औरों में कहां दम था’?
बता दें कि नीरज पांडे द्वारा निर्देशित रोमांटिक थ्रिलर में अजय देवगन के साथ तब्बू , जिमी शेरगिल, शांतनु महेश्वरी और सई मांजरेकर ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जाह्नवी कपूर और गुलशन देवैया स्टार फिल्म 'उलझ' के साथ क्लैश हुआ है. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म रिलीज के पहले दिन 3 करोड़ रुपये तक की ओपनिंग कर सकती है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, हालांकि आधिकारिक आंकड़े अभी तक जारी नहीं किए गए हैं.
बता दें कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को 2 घंटे और 25 मिनट (145 मिनट) के रनटाइम के साथ यू/ए रेटिंग दी है.
यह भी पढ़ें: सर्जरी को लेकर हुई थीं ट्रोल, टीवी इंडस्ट्री छोड़ी, अब 830 करोड़ की कंपनी चलाती है ये पॉपुलर एक्ट्रेस