एडवांस बुकिंग की ‘उलझ’ में उलझीं जाह्नवी कपूर, ‘औरों में कहा दम था’ भी रिलीज से पहले हुई फेल!
Advance Booking Collection: इस हफ्ते दो फिल्में औरो में कहा दम था और उलझ रिलीज होने जा रही हैं. दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग के आंकड़े बेहद खराब हैं.
Advance Booking Collection: कल शुक्रवार का दिन है और इस दिन लोगों को नई फिल्मों का इंतजार रहता है. इस हफ्ते भी दो बड़े सितारों की बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक फिल्म है अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था और दूसरी है जाह्नवी कपूर की उलझ. तीनों ही काफी बेहतरीन स्टार हैं, लेकिन लग रहा है कि इस बार इनकी फिल्में डिजास्टर होने वाली हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. तो भई यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े कह रहे हैं. चलिए देखते हैं कि आंकड़े क्या कह रहे हैं.
अच्छे नहीं हैं दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े
अजय देवगन और तब्बू की औरों में कहां दम था की एडवांस बुकिंग शुरू हुए एक दिन का समय बीत गया है. यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है. दर्शकों के बीच अजय देवगन की फिल्म को लेकर उत्साह बढ़ता ही नजर आ रहा है. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी औरों में कहां दम था 2 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. लेकिन फिल्म के एडवांस बुकिंग के आंकड़े कुछ अच्छे नहीं हैं. कहा जा रहा है कि अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक थ्रिलर औरों में कहां दम था, भारतीय बॉक्स ऑफिस पर एक डिजास्टर शुरुआत करने जा रही है.
View this post on Instagram
सरफिरा से भी कम हुई ‘औरों में कहां दम था’ की टिकट बिक्री
गुरुवार सुबह तक नीरज पांडे की फिल्म ने टॉप 3 नेशनल चेन- पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस में 1000 से भी कम टिकटें बेची हैं. इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि औरों में कहां दम था की प्री-सेल्स 12 जुलाई को रिलीज हुई अक्षय कुमार की सरफिरा से भी कम रही है. मजे की बात यह है कि निर्माताओं ने इस फिल्म के टिकट लिए ऑफर की पेशकश भी की है. इसका टिकट बिक्री पर थोड़ा भी असर पड़ा है क्योंकि बड़ी स्क्रीन पर इस फिल्म को देखने के लिए शायद ही कोई दिलचस्पी ले. औरों में कहां दम था के पहले दिन के खराब कलेक्शन से फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच सकती है.
उलझ की टिकटें तो ‘औरों में कहां दम था’ से भी कम बिकीं
हफ्ते की दूसरी रिलीज उलझ की बात करें तो इस फिल्म ने टिकट खिड़कियों पर और भी खराब प्री-सेल दर्ज की है. जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिका वाली इस थ्रिलर फिल्म ने टॉप 3 नेशनल सीरीज में 750 से भी कम टिकटें बेची हैं और यह अपने आप में फिल्म की किस्मत को सील कर सकता है. इस थ्रिलर की ओपनिंग एक करोड़ से भी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है और यह फिल्म के लिए डिजास्टर का संकेत है. यह संकेत दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा नहीं है.
View this post on Instagram