AMKDT Box Office Collection Day 3: ‘दृश्यम’, ‘भोला’, ‘दृश्यम 2’ जैसी कई हिट फिल्में देने के बाद, अजय देवगन और तबू की जोड़ी ‘औरों में कहां दम था’ में 10वीं बार साथ नजर आई. फिल्म के ट्रेलर के बाद से इसे लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. हालांकि सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘औरों में कहां दम था’ को मिक्स्ड रिव्यू मिले. ये फिल्म ऑडियंस को इम्प्रेस करने में फेल हो गई और इसकी ओपनिंग फीकी रही. वहीं वीकेंड पर भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर ठंडी नजर आई. चलिए यहां जानते हैं ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?
‘औरों में कहां दम था’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई?
इस साल अजय देवगन की अब तक तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. जहां हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचाया तो उसके बाद रिलीज हुई एक्टर की स्पोर्ट्स बायोपिक ‘मैदान’ की खूब सराहना तो हुई लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई. अब अजय की तीसरी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में अजय और तबू की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर लग रहा था कि ये बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा देगी. हालांकि रिलीज के बाद ये फिल्म अजय के करियर की सबसे कमजोर ओपनर साबित हुई. यहां कि ये फिल्म वीकेंड पर भी दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आईं.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 16.22 फीसदी की तेजी आई और इसने 2.15 करोड़ कमाए. वहीं अब ‘औरों में कहां दम था’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘औरों में कहां दम था’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘औरों में कहां दम था’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 6.75 करोड़ रुपये हो गई है.
‘औरों में कहां दम था’ के लिए आधा बजट निकालना भी मुश्किल
‘औरों में कहां दम था’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये 10 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म का बुरा हाल है और इसकी कमाई की रफ्तार देखते हुए तो लग रहा है कि ये जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ देगी. फिल्म 100 करोड़ की लागत में बनी है लेकिन इसकी परफॉर्मेंस देखते हुए इसके पूरा बजट तो क्या आधा बजट निकालना भी नामुमकिन लग रहा है.
वहीं इस फिल्म को हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वूल्वरिन' से भी कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है. ये मार्वल की 34वीं फिल्म है यहां तक कि एक महीने से ज्यादा समय से सिनेमाघरों में टिकी हुई 'कल्कि 2898 एडी' का क्रेज अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इन फिल्मों ने ‘औरों में कहां दम था’ की कमाई पर असर डाला है.
‘औरों में कहां दम था’ स्टार कास्ट
रोमांटिक थ्रिलर ‘औरों में कहां दम था’ का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है और इसमें तबू और अजय देवगन के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने भी अहम किरदार निभाए हैं. फिल्म अजय और तबू की अधूरी प्रेम कहानी पर बेस्ड है.
ये भी पढ़ें:-इंटीमेट सीन देने से पहले इस एक्ट्रेस ने रख दी थी अजब-गजब डिमांड, एक्टर का ये पार्ट कई बार धुलवाया, जानें किस्सा