AMKDT Box Office Collection Day 7: अजय देवगन और तब्बू स्टारर 'औरों में कहां दम था' कई कारणों से साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी. दरअसल जहां इस फिल्म को नीरज पांडे ने निर्देशित किय था तो वहीं ये अजय और तब्बू की साथ में10वीं फिल्म भी है. ऐसे में 'औरों में कहां दम था' को लेकर काफी एक्साइटमेंट थी. हालांकि ये रोमांटिक-थ्रिलर सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी नहीं कर पा रही है. चलिए यहां जानते हैं 'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के 7वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के 7वें दिन कितनी की कमाई?
'औरों में कहां दम था' काफी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अजय और तबू की रोमांटिक केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेहद एक्साइटेड थे. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिला. कई ने फिल्म की कहानी को घिसी पिटी बताया. ऐसे में निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ ने फिल्म की कमाई का गणित भी बिगाड़ दिया. फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हो चुकी है.
'औरों में कहां दम था' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म रिलीज के पहले दिन 1.85 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 2.15 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़, चौथे दिन 1 करोड़, पांचवें दिन 95 लाख और छठे दिन 75 लाख का कलेक्शन किया. वहीं अब 'औरों में कहां दम था' की रिलीज के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
- सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'औरों में कहां दम था' ने रिलीज के 7वें दिन यानी पहले गुरुवार को 60 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ 'औरों में कहां दम था' का 7 दिनों का कलेक्शन अब 10.05 करोड़ रुपये हो गया है.
'औरों में कहां दम था' ने सात दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर तोड़ा दम
'औरों में कहां दम था' को रिलीज हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन ये फिल्म बड़ी मुश्किल से रिलीज के 7 दिनों में 10 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है. फिल्म की लागत की बात करें तो ये 100 करोड़ के बजट में बनी है. ऐसे में फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए तो इसका अब बॉक्स ऑफिस से पैकअप होता हुआ नजर आ रहा है.
बता दें कि 'औरों में कहां दम था' में अजय देवगन और तबू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी ऐसे जोड़े पर बेस्ड है जिनकी लव स्टोरी कभी पूरी नहीं हो पाती है.
यह भी पढ़ें: ऋतिक रोशन संग बचपन में काम करने वाली ये एक्ट्रेस आज है साउथ की बड़ी स्टार, ग्लैमरस लुक पर हो जाएंगे फिदा