अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म
Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन और तब्बू की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'औरों में कहां दम था' बॉक्स ऑफिस के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. जानिए आप इसे कहां देख सकते हैं.
![अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha ott release date platform Ajay Devgn and Tabu film streaming time अजय देवगन-तब्बू की 'औरों में कहां दम था' ने OTT पर दी दस्तक, जानें कब और कहां देख सकते हैं फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/7781f3f268ca82f95529f003bc76d5f91727414862984276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Auron Mein Kahan Dum OTT Release: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी देखने को मिली थी. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री लोगों का कुछ खास इंप्रेस नहीं कर पाई थी. ऐसे में अब रिलीज के करीब 2 महीने बाद ये फिल्म ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.
किस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'औरों में कहां दम था' ?
अजय देवगन की फिल्म 'औरों में कहां दम था' अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है. इसकी जानकारी प्राइम वीडियो ने ही अपने सोशल मीडिया के जरिए दर्शकों को दी है. यहां फिल्म का एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया कि, 'दो दिल जो समय की वजह से बिछड़ गए थे, लेकिन प्यार की वजह से फिर मिल गए.'
View this post on Instagram
प्राइम वीडियो ने अपनी इस पोस्ट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को भी टैग किया है. इस पोस्ट के अपलोड होते ही ये सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. जिसे देखकर फैंस भी फिल्म देखने के लिए एक्साइटिड हो गए हैं. खबरों की मानें तो इस फिल्म के राइट्स अमेजन ने करोड़ों रुपए में खरीदे हैं. अब लोग इसे फ्री में देख सकते हैं.
क्या है अजय-तब्बू की फिल्म की कहानी
बात करें 'औरों में कहां दम था' की कहानी कि तो ये एक लव स्टोरी फिल्म है. जिसमें सालों बाद अजय और तब्बू एक-दूजे संग इश्क लड़ाते नजर आए थे. फिल्म में दोनों 22 साल से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं, फिर पूरी कहानी इन दोनों के आसपास ही घूमती है. फिल्म में अजय-तब्बू के अलावा शांतनु माहेश्वरी, सई मांजरेकर औऱ जिमी शेरगिल भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)