AMKDT Vs Ulajh BO Week 1: जाह्नवी कपूर पर भारी पड़े अजय देवगन, पहले हफ्ते में ही निकाल दिया फिल्म का दम
AMKDT Vs Ulajh BO Week 1: अजय देवगन और तब्बू की फिल्म औरों में कहां दम था और उलझ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुईं थीं. दोनों फिल्मों को रिलीज हुए एक हफ्ता हो चुका है. आइए आपको बताते हैं.
![AMKDT Vs Ulajh BO Week 1: जाह्नवी कपूर पर भारी पड़े अजय देवगन, पहले हफ्ते में ही निकाल दिया फिल्म का दम Auron mein kahan dum tha vs ulajh box office collection week 1 ajay devgn beats janhvi kapoor film AMKDT Vs Ulajh BO Week 1: जाह्नवी कपूर पर भारी पड़े अजय देवगन, पहले हफ्ते में ही निकाल दिया फिल्म का दम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/ceaffd444557b8461f14cf319aa9bf511723191170769355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AMKDT Vs Ulajh BO Week 1: अगस्त का महीना बॉलीवुड के लिए बहुत शानदार रहा है. इस महीने में सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो गई हैं और कुछ होने वाली हैं. साथ ही इस महीने कई फिल्में क्लैश भी हुई हैं. इसमें से एक 2 अगस्त को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई औरों में कहां दम था और उलझ भी है. ये दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई थीं और दोनों ने कड़ी टक्कर हुई है. औरों में कहां दम था में अजय देवगन और तब्बू लीड रोल में नजर आए हैं वहीं उलझ में जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आईं हैं. दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं. औरों में कहां दम था और उलझ के पहले हफ्ते की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है. आइए आपको बतात हैं कौन सी फिल्म ने बाजी बारी है.
औरों में कहां दम था एक लव स्टोरी है. जिसमें अजय देवगन- तब्बू का रोमांस फैंस को देखने को मिला है. तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी भी इस फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाई है. फिल्म ने पहले दिन 1.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. अब फिल्म की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में हो गई है. वहीं जाह्नवी कपूर की उलझ का भी कुछ ऐसा ही हाल है.
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर पर भारी पड़े अजय देवगन
जाह्नवी कपूर की उलझ की बात करें तो ये एक सस्पेंस से भरी फिल्म है. जिसने शुरुआत बहुत ही स्लो की थी. उलझ का एक हफ्ते का कलेक्शन टोटल 7.22 करोड़ हुआ है. वहीं औरों में कहां दम था कि बात करें तो इसने एक हफ्ते में 10.09 करोड़ का बिजनेस किया है. यानी एक हफ्ते में अजय देवगन ने बाजी मार ली है.
जाह्नवी कपूर की उलझ में उनके साथ गुलशन दैवेया, रोशन मैथ्यू, राजेश तैलंग, सचिन खेड़कर, राजेंद्र गुप्ता, आदिल हुसैन अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म को सुधांशु सरिया ने डायरेक्ट किया है.
View this post on Instagram
दूसरे हफ्ते कैसा होगा हाल
जिस तरह से उलझ और औरों में कहां दम था की कमाई करोड़ों से लाखों पर आ चुकी है. उसे देखकर लगता नहीं है कि दूसरे हफ्ते में ये फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएंगी. दोनों ही फिल्मों का हाल बेहाल हो चुका है.
ये भी पढ़ें: नागार्जुन ने शोभिता धुलिपाला को बताया था हॉट, बेटे से सगाई के बाद वायरल हो रहा होने वाले 'ससुर जी' का पुराना वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)