Auron Mei Kahan Dum Tha Teaser Out: अजय देवगन और तबू की जोड़ी ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन फैंस को बेहद पसंद आती है. वहीं अब अजय और तबू जल्द ही 'औरों में कहां था दम' में नजर आएंगे. इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं मेकर्स ने आज फैंस की एक्साइटमेंट को और ज्यादा बढ़ाते हुए इस फिल्म की पहली झलक शेयर कर दी है, साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी गई है.


'औरों में कहां दम था' का टीजर हुआ रिलीज
जी हां काफी इंतजार के बाद फाइनली आज अजय देवगन और तब्बू स्टारर अपकमिंग फिल्म 'औरों में कहां दम था' का टीजर रिलीज हो गया.  यह फिल्म काफी समय से चर्चा में थी और लगातार पोस्टपोन हो रही थी. टीजर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. बता दें कि  रोमांटिक ड्रामा 5 जुलाई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म 2002 और 2023 के बीच सेट 20 साल के एपिक रोमांटिक ड्रामा के साथ एक यूनिक म्यूजिकल लव स्टोरी बताई जा रही हैं.


''दुश्मन थे हम ही अपने...'
वहीं अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल फिल्म का टीजर शेयर किया है.  वीडियो की शुरुआत अजय देवगन और तबू के होली के त्योहार के दौरान एक-दूसरे को गले लगाने से होती है. वीडियो के बैकग्राउं से अजय देवगन की आवाज आती है और वे कहते हैं जब दिल से धुआं उठा तो बरसात का मौसम था, सौ दर्द दिए उसने जो दर्द का मरहम था. हमने ही सितम ढाए, हमने ही कहर तोड़े, दुश्मन थे हम ही अपने औरों में कहां दम था....”  टीजर देखक लग रहा है कि ये एक दिल छू लेने वाला रोमांटिक ड्रामा होने वाली है. वहीं अपनी फिल्म की पहली झलक को शेयर करते हुए अजय देवगन ने पोस्ट में लिखा है, ''दुश्मन थे हम ही अपने...' औरों में कहां दम था का टीज़र अभी जारी, सिनेमाघरों में 5 जुलाई, 2024.”


 





'औरों में कहां दम था' स्टार कास्ट
बता दें कि अजय देवगन-तबू की इस फिल्म का ओरिजनल साउंडट्रैक फेमस म्यूजकि कंपोजर एम. एम. करीम द्वारा तैयार किया गया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग मुंबई में ही हुई है. फिल्म में अजय देवगन और तबू के अलावा जिमी शेरगिल, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.


यह भी पढ़ें:  नीति टेलर ले रही हैं पति से तलाक? 'कैसी ये यारियां' फेम एक्ट्रेस ने पति परीक्षित बावा का सरनेम हटाया