नई दिल्ली : जैसे-जैसे पॉप स्टार जस्टिन बीबर के भारत आने के दिन करीब आते जा रहे हैं, सिंगर को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें भारत में उनके होने वाले कंसर्ट को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं.
बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बीबर के कंसर्ट के कुछ टिकट 75 हजार रुपये के हैं बावजूद इसके उनके फैंस हर हालत में इसे पाना चाहते हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि मुंबई के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे को जस्टिन बीबर के भारत में होने वाले कॉन्सर्ट की 75,000 रुपये की टिकट मुफ्त में मिली. ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे की टिकट जीतने की यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी लोगों ने शेयर किया.
गौरतलब है कि ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे जस्टिन बीबर का बड़ा फैन है. उसने बीबर के वर्ल्ड टूर के ऑफिशियल पेज पर सिंगर के फैन होने से संबंधित पोस्ट किए थे. टूर के आयोजक व्हाइट फॉक्स इंडिया ने बीबर के इस फैन की इच्छा को पूरा करते हुए उसे कंसर्ट की गोल्डन टिकट मुफ्त में दे दी थी.
टूर के आयोजन से जुड़े अर्जुन जैन ने आईएएनएस से था कहा, "हां यह सही है. हमने जस्टिन बीबर के एक बड़े फैन को गोल्डन टिकट दिया है, जो यह टिकट खरीदने में असमर्थ है."
जैन ने कहा, "बीबर परोपकार में विश्वास रखते हैं. हम कंसर्ट की कमाई का कुछ हिस्सा किसी अच्छे काम में लगाने के लिए गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ सहभागिता करने पर भी विचार कर रहे हैं."
आपको यह भी बता दें कि बीबर 10 मई को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपना परफॉर्मेंस देंगे. (इनपुट - आईएएनएस)