नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपने निराले अंदाज़ की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा कि शादी का सीज़न आ गया है और लोग उन्हें एंटरटेनर के तौर पर हायर (रख) कर सकते हैं.


रणवीर सिंह ने तस्वीर के साथ लिखा, “शादी का सीज़न आ गया है. एंटरटेनर को रख सकते हैं. शादी, बड्डे पार्टी और मुंडन जैसे इवेंट के लिए मौजूद हूं.”






रणवीर सिंह के इस मज़ाकिया कैप्शन पर अनुपम खेर ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, “इस फोटो में जो एक्सप्रेशन है, उसे देख के जो आपको बुलाएगा उसमें वाकई गट्स होंगे.”



तस्वीर में रणवीर सिंह काफी फ्रेश और बिना मूंछों के नज़र आ रहे हैं. हाल ही में रणवीर सिंह ने अपना लुक बदला है. इससे पहले उन्होंने हल्की दाढ़ी और मूंछें रखी हुई थीं. तस्वीर में वो नीले रंग की शेरवानी में नज़र आ रहे हैं.


आपको बता दें कि इन दिनों रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म ‘83’ में काम कर रहे हैं. वो इस फिल्म नें लिजेंड क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में हैं. फिल्म में 1983 में भारत के विश्व विजेता बनने की कहानी को दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें:


छह दिनों में 10 करोड़ ही कमा पाई ‘सांड की आंख’, Housefull 4 के आगे नहीं टिक पाई फिल्म 


अक्षय कुमार के Housefull 4 की बंपर कमाई जारी, छठे दिन रविवार से भी ज्यादा का किया कलेक्शन 


बर्थडे स्पेशल: सलमान खान ने दी थी ऐश्वर्या राय के करियर को नई उड़ान, जानें उनसे जुड़ा ये किस्सा