Avatar 2 Earns In Advance Booking : हिंदी सिनेमा दर्शकों पर एक तो साउथ फिल्मों का बोलबाला है दूसरा हॉलीवुड फिल्मों का. चाहें 'स्पाइडर मैन' हो 'थॉर: लव एंड थंडर' हो हिंदी दर्शकों पर इन फिल्मों का जादू सिर चढ़कर बोला है. अब ऐसे ही एक और हॉलीवुड फिल्म का सुरूर देखने को मिल रहा है. फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की सुपरहिट फिल्म 'अवतार 2 (Avatar The Way of Water)' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. 


साल 2009 में आया था पहला पार्ट
साल 2009 में रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म 'अवतार' उस समय हिंदी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' (Avatar The Way of Water) में अब साल 2009 में आई अवतार (Avatar) के आगे की कहानी दिखाई जाएगी. करीब 13 साल के बाद मूवी का दूसरा पार्ट रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के सीक्वल को लेकर भी दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है.


एडवांस बुकिंग से हुई इतने करोड़ कमाई
फिल्म की सीक्वल ने रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक ,रिलीज के दस दिन पहले ही 'अवतार 2' के भारत में 2 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बिक चुके हैं. फिल्म की प्री-सेल पिछले महीने पंद्रह दिन पहले ही शुरू हुई थी, जिसमें 2.15 लाख रुपये के 2.15 लाख टिकट बेचे गए थे. फिल्म मंगलवार सुबह तक एडवांस टिकिट बुकिंग से 8.50 करोड़ (1 मिलियन डॉलर) कमा चुकी है जिसमें 3.50 करोड़ ओपनिंग डे के हैं, जबकि बाकी कमाई शनिवार और रविवार के टिकिट बुकिंग की मिलाकर है. बता दें कि, 'अवतार 2' इसी महीने 16 दिसंबर 2022 (Avtar 2 Release Date) को रिलीज होने वाली है. 


सोशल मीडिया पर भी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' का डंका बज रहा है. 'अवतार' को लेकर भारतीय दर्शकों ने पहले भी खूब प्यार लुटाया था. फिल्म के पहले पार्ट की बात करें लगभग 237 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार हुई 'अवतार' ने 20 हजार 368 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. वहीं अब 'अवतार 2, द वे ऑफ वॉटर' 250 मिलियन डॉलर के बजट में तैयार हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'अवतार 2' पार्ट 1 का रिकॉर्ड तोड़ पाती है या नहीं. 


यह भी पढ़ें- Akshay Kumar छत्रपति शिवाजी महाराज के लुक को लेकर हुए ट्रोल, फैंस ने दिखाई ये गलती