साल 1994 में लिखी जा चुकी थीं 'अवतार'...फिल्म से जुड़े ये 7 दिलचस्प फैक्ट्स जानकर रह जाएंगे दंग
Avatar 2 Interesting facts: डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' वर्ल्ड-वाइड 16 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. भारत में इस फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है.
Avatar 2 Interesting Facts: हाल में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ने दुनिया भर में धूम मचा दी है. फिल्म की पहले दिन की कमाई देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. भारतीय दर्शकों पर भी अवतार का नशा चढ़ रहा है. डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने पूरे 13 साल बाद अवतार का दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. ऐसे में फिल्म को लेकर गजब जानकारी सामने आई है. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके बनने तक कई दिलचस्प फैक्ट्स हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए.
फिल्म का दूसरा पार्ट बनने में लगे 13 साल
डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) ने पूरे 13 साल बाद अवतार का दूसरा पार्ट लेकर आए हैं. अवतार का पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था और इसने लंबे समय तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम किया था. अब, 'अवतार 2' ने भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है. अगर आप भी 'अवतार 2' देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिल्म के पहले पार्ट से जुड़े रोचक फैक्ट्स आपकी एक्साइटमेंट और बढ़ा देंगे. फिल्म की शूटिंग से लेकर इसके बनने तक कई दिलचस्प फैक्ट्स हैं जो आपको जरूर जानने चाहिए.
साल 1994 में लिखी जा चुकी थीं 'अवतार'
खबरों की मानें तो जेम्स कैमरून ने साल 1994 में ही अवतार लिख डाली थी. उन्होंने लगभग 80 पन्नों पर पैंडोरा की दुनिया को गढ़ा था, लेकिन इसे पर्दे पर उतराने में कई साल लग गए. आखिरकार साल 2009 में अवतार बन पाई.
मैट डेमन को अवतार ऑफर किया गया था
हॉलीवुड एक्टर, मैट डेमन ने बताया था कि, उन्होंन 'अवतार' को ठुकरा दिया था और उन्हें इसका पछतावा है. उन्होंने कहा, "जेम्स कैमरन ने मुझे 10 प्रतिशत अवतार की पेशकश की थी, लेकिन मैं तब 'द बॉर्न अल्टीमेटम' के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहा था. तब मैं आसानी से 250 मिलियन डॉलर कमा सकता था."
जेम्स हॉर्नर ने किया फिल्म के तकनीक का आविष्कार किया
साल 2015 में दुनिया को अलविदा कह चुके अमेरिकी संगीतकार जेम्स हॉर्नर ने अवतार के लिए संगीत दिया था. उन्होंने इस फिल्म का म्यूजिक बनाने के लिए खुद से कुछ वाद्य यंत्र बनाए थे. संगीत पहले कंप्यूटर पर बनाया गया था और फिर कीबोर्ड और अन्य उपकरणों के माध्यम से बजाया गया. फिल्म 'जुरासिक पार्क' से इसमें जानवरों की आवाजें ली गई हैं.
दो अलग-अलग 3D कैमरा रिग्स का हुआ इस्तेमाल
जेम्स कैमरून ने 2005 में अवतार पर काम शुरू किया और इस फिल्म को बनाने में लगभग चार साल लग गए थे. उन्होंने फिल्म की शूटिंग के लिए रिग्स (Rigs) के दो कैमरा सेट का इस्तेमाल किया था. फिल्म का 80 प्रतिशत एक रिग्स (Rigs) पर शूट किया गया था.
Na'vi भाषा के 1000 शब्दों को लिखा गया
डॉ॰ पॉल फ्रॉमर नाम के एक राइटर ने नावी भाषा (Na'vi language) लिखी थी. उन्होंने भाषा के लगभग 1000 शब्द बनाए और कलाकारों को पढ़ाया था.
'अवतार' के नाम पर हैं चीन में एक माउंटटेन
अवतार में भानुमती का तैरता हुआ स्तंभ चीन के झांगजियाजी राष्ट्रीय वन उद्यान से प्रेरित है. ऐसे में जब अवतार सुपरहिट हो गई तो चीन ने अपने पर्वत का नाम बदलकर अवतार हेलेलुजाह पर्वत कर दिया था.
रियल में बनाए गए कॉस्टयूम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Na'vi के सभी कॉस्ट्यूम्स असली में बनाए गए थे. फिल्म में सबकुछ असली दर्शाने के लिए कॉस्ट्यूम पर भारी खर्च किया गया था. जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार एक बड़े बजट की लग्जरी फिल्म थी जिसका बजट लगभग 237 मिलियन डॉलर था. फिल्म ने तब साल 2009 में 20 हजार 368 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.
यह भी पढ़ें- Avatar 2 Box Office Collection: ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई से 'अवतार 2' ने मचाया धमाल,बनी हॉलीवुड की नंबर 2 फिल्म