Avatar The Way of Water: 'अवतार' के डायरेक्टर को आजतक है इस बात का अफसोस, फिल्म रिलीज होने के बाद किया खुलासा
Avatar The Way of Water:फिल्म 'अवतार' के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई मिद्दो पर खुलकर की हैं बात. उन्होंने ये भी कहा है कि मुझे खुशी भी है और कुछ बातों का अफसोस भी है.
![Avatar The Way of Water: 'अवतार' के डायरेक्टर को आजतक है इस बात का अफसोस, फिल्म रिलीज होने के बाद किया खुलासा Avatar The Way of Water director James Cameron regrets putting other projects on hold because of Avatar Avatar The Way of Water: 'अवतार' के डायरेक्टर को आजतक है इस बात का अफसोस, फिल्म रिलीज होने के बाद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/e70c8258e7cb8152eb83120dbdf4d33f1672747889524398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avatar The Way of Water: फिल्म प्रोड्यूसर जेम्स कैमरून (James Cameron)ने 'अवतार' के सीक्वल की तुलना 'एपिसोडिक टेलीविजन' से की है. 68 साल के फिल्म प्रोड्यूसर ने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water) का डायरेक्ट किया है और ये भी जानकारी दी है कि आने वाले साल में कई सीक्वल फिल्म की योजना बनाई गई है ताकी ये सुनिश्चित किया जा सके कि साइंस फिक्शन (Science fiction) फ्रेंचाइजी (Franchising)लोगों की यादों में ताजा बना रहे.
जेम्स कैमरून ने बताई अपनी योजना
जेम्स कैमरून ने कहा, "मैं इस बात को जानता हूं कि मैं क्या कर रहे हूं और ये भी मैं जानता हूं कि इन फिल्में का क्या करने वाला हूं. हमें बस दर्शकों की सोच को पूरा करने के लिए कई प्रोसेस से गुजरना होगा और उस दौरान जो आईडिया आएगा उसे हम से दो साल बाद, 'अवतार 3' (Avatar-3) में अप्लाई करेंगे. शायद उसके तीन साल बाद 'अवतार 4' (Avatar-4) भी सामने आए और शायद उसके कुछ साल बाद 'अवतार 5' (Avatar-5) में भी आइडिया सामने आए."
जेम्स कैमरून ने एक्सेप्ट की ये बात
'टाइटैनिक' (Titanic)फिल्म डायरेक्टर ने आगे कहा , " हकीकत में ये एक बड़ी कहानी है, लेकिन ये एपिसोडिक टेलीविजन की तरह है. जिसमें सभी का अपना प्रोक्सिमेट रेसोलुशन होता है." इस सबके बीच जेम्स कैमरून ने ये भी एक्सेप्ट किया कि उन्हें कुछ अलग तरह के कहानियों का भी शौक है,लेकिन वो उनको दिखा नहीं पाए क्योंकि उन्होंने 'अवतार' सीरीज में ही बहुत वक्त गंवा दिया.
आखिर क्यों है जेम्स कैमरून को अफसोस?
फिल्म डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने एम्पायर मैग्जीन (Empire Magazine)से बातचीत के दौरान कहा, "आपके सवाल के उत्तर में दो विचार हैं. पहला, ये है कि अवतार की दुनिया इतनी कॉम्प्रेहेंसिवे है कि मैं उनकी लगभग कहानियों को बता सकता हूं जो मैं फिल्म के अंदर बताना चाहता हूं और दूसरी, ये है कि एक एक्टर के तौर पर हमारा समय बहुत ही कम है. मैं हमेशा कुछ ऐसी फिल्मों के कहानियों का शोक मनाऊंगा जो मुझे बनाने को नहीं मिला, लेकिन मुझे बहुत खुशी होता है जब दूसरे डायरेक्टर मेरे कुछ सोच के बारे में पता लगाना चाहते हैं, जैसे कि कैथरीन बिगेलो ने 'स्ट्रेंज डेज़' के साथ किया था.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)