Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) की फिल्म 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की कमाई की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म की रिलीज को 29 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिर भी ये जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. यहां तक कि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The Way of Water) जैसी बड़ी फिल्म का भी 'दृश्यम 2' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. 


'दृश्यम 2' पर नहीं पड़ा 'अवतार 2' की रिलीज का असर


ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि रिलीज के पांचवें बाद हफ्ते भी अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई कर रही है. 'दृश्यम 2' ने शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को 1.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि इसी दिन 'अवतार द वे ऑफ वॉटर' रिलीज हुई है. अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 भारत में अभी तक 216.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है.






'अवतार 2' ने ओपनिंग डे पर कर डाली इतनी कमाई


जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' की बात करें तो इस मूवी ने भारत में ओपनिंग डे पर 41 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इसमें सभी भाषाओं की कमाई को शामिल किया गया है. मालूम हो कि इस फिल्म का पहला पार्ट अवतार साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसने दुनियाभर में 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा कमाई की थी.


अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में


बता दें कि इन दिनों अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपनी नई फिल्म भोला (Bholaa) को लेकर बिजी हैं. ये तमिल की हिट फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. इसमें एक बार फिर तब्बू (Tabu) और अजय देवगन साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले अजय देवगन की नई फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) का ऐलान किया गया है. ये मूवी अगले साल फ्लोर पर जाएगी.


यह भी पढ़ें- Leander Paes ने Sanjay Dutt की एक्स-वाइफ को दिया था धोखा, अब खर्च के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहीं रिया पिल्लै