Avatar 2 Collection: साल 2009 यानी 13 साल के लंबे इंतजार के बाद हॉलीवुड की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'अवतार' का पार्ट 2 रिलीज हो गया है. रिलीज के पहले दिन ही 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने ये साबित कर दिया है कि पार्ट वन की तरह कमाई के मामले में ये फिल्म भी नए कीर्तिमान हासिल करेगी. ओपनिंग डे पर भारत में हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून की 'अवतार 2' ने 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर के हर किसी को हैरान कर दिया है. साथ ही इस ताबड़तोड़ ओपनिंग के साथ ही 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने अपने नाम पर खास उपलब्धि हासिल की है.


कमाई के मामले 'अवतार 2' ने बनाया रिकॉर्ड 


शुक्रवार को इंडिया में सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'अवतार 2' ने धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक 'अवतार  द वे ऑफ वाटर' ने रिलीज के पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ की बंपर कमाई की है. इसके साथ ही 'अवतार 2' हॉलीवुड की उन फिल्मों में शुमार हो गई है, जिन्होंने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है. दरअसल 'अवतार पार्ट 2' से पहले भारत में सबसे अधिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मार्वल यूनिवर्स की 'एवेंजर्स एंडगेम' ने किया है.


'एवजेंर्स एंडगेम' ने रिलीज के पहले इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 53.10 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है. वहीं 41 करोड़ की धमाकेदार कमाई के साथ 'अवतार 2' नंबर दो पायदान पर काबिज हो गई है. 






इन हॉलीवुड फिल्मों ने भी ओपनिंग डे पर की धमाकेदार कमाई


जेम्स कैमरून की 'अवतार द वे ऑफ वाटर' ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई कर के हॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. 'अवतार 2' से पहले कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मामले में 'स्पाइडर मैन-नो वे होम' ने रिलीज के पहले दिन 32.67 करोड़, 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर'-31.30 करोड़ और 'डॉक्टर स्ट्रेंज- मल्टीवर्सेज ऑफ मैडनेस' ने 27.50 करोड़ का कारोबार किया है.  


यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy: 'और भी जरूरी मुद्दे हैं जिन पर ध्यान देना चाहिए', 'बेशर्म रंग' की सिंगर ने 'पठान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी