एक्सप्लोरर
क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कुल कमाई
Avatar vs Avengers Endgame : एवेंजर्स एंडगेम' एक गेम चेंजर के रूप में तब्दील हो गई है और फिल्म अब तक दो अरब डॉलर तक की कमाई कर चुकी है. अब ये सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या ये फिल्म एक दशक पहले आई फिल्म 'अवतार' का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
![क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कुल कमाई avatar vs avengers endgame on box office, box office face off between avatar vs avengers endgame क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कुल कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/05160731/vs.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avatar vs Avengers Endgame : हॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस जंग में 'एवेंजर्स एंडगेम' एक गेम चेंजर के रूप में तब्दील हो गई है. यह फिल्म अब तक दो अरब डॉलर तक की कमाई कर चुकी है. ऐसे में इस सवाल का उठना स्वाभाविक है कि क्या यह एक दशक पहले आई फिल्म 'अवतार' द्वारा की गई 2.78 अरब डॉलर कमाई के रिकार्ड को तोड़ देगी?
'द वाशिंगटन पोस्ट' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'एवेंजर्स एंडगेम' द्वारा कमाई के रिकार्ड को तोड़ने का मुद्दा इतना सीधा भी नहीं है. इसकी रिपोर्ट के अनुसार, "इसका सबसे प्रमुख कारण मुद्रास्फीति है, साल 2009 की तुलना में मूवी टिकटों की लागत अब कहीं ज्यादा है. सिर्फ अमेरिका में यह 20 प्रतिशत अधिक है, अगर आज के हिसाब से तुलना करें तो अवतार अमेरिका में किए गए अपने 7600 लाख डॉलर की तुलना में आज 1500 लाख डॉलर की अधिक कमाई करती."
एवेंजर्स एंडगेम का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी, छह दिनों का कलेक्शन 244 करोड़ रुपए
इसके अलावा, 'एवेंजर्स एंडगेम' की तुलना में 'अवतार' को कम स्क्रीन पर दिखाया गया था," व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने ट्वीट कर कहा कि मारवेल सिनेमैटिक यूनीवर्स की मूवी ने दो मिथकों को खत्म कर दिया है : 'स्क्रीन काउंट और रिलीज की अवधि.'
Avengers Endgame के बाद क्या है मार्वल्स का प्लान? बताया तीन फिल्मों पर हो रहा है काम
तरण ने लिखा, "ज्यादातर बड़े बजट की हिंदी फिल्में 3,500 स्क्रीन पर रिलीज होती हैं, कभी-कभी तो यह एकबार में 4,000 या 4,500 स्क्रीन्स पर दिखाई जाती हैं. इसके बावजूद यह उस हद तक कमाई नहीं कर पाती हैं जिसे 2,845 स्क्रीन के साथ 'एवेंजर्स एंडगेम' ने महज सात दिनों में कर दिखाया है."
![क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कुल कमाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/05162137/avatar.jpg)
तरण यह भी लिखा, "एंडगेम' पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तोड़कर नया बेंचमार्क बना रही है, दर्शकों को अच्छी मनोरंजक फिल्मों का इंतजार रहता है. लेकिन हम पैकेजिंग और मार्केटिंग पर अधिक विश्वास करते हैं..इस वजह से हमारी फिल्में वह जादू नहीं चला पाती हैं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion