मुंबई: अवेंजर्स: एंडगेम शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. फिल्म के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन एक वेबसाइट-'तमिल रॉकर्स' ने इस पूरी फिल्म को कथित तौर पर लीक कर दिया है. ऐसा तब हुआ है जब कुछ दिनों पहले ही फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के बारे में कोई भी जानकारी लीक नहीं करने की अपील की थी.


फिल्म के लीक होने से इसकी कमाई पर बुरा असर पड़ सकता है. फिल्म के निर्माताओं को भारतीय बाजार से काफी उम्मीद है. यहां इस फिल्म के पहले दिन के लगभग सभी शो बुक हो चुके हैं. अवेंजर्स: एंडगेम के निर्माताओं को उम्मीद है कि रिलीज के दिन फिल्म भारत में 45-50 करोड़ रुपए का व्यापार करेगी.


तमिल रॉकर्स पर इससे पहले भी कई फिल्म और शो लीक हो चुका है. सरकार कंटेंट के लीक होने से बचाने के लिए इस वेबसाइट को कई बार ब्लॉक कर चुकी है, लेकिन यह वेबसाइट हर बार अलग डोमेन नाम और आईपी एड्रेस के साथ अपना काम शुरु कर देती है. इस वेबसाइट को चलाने वाले कई बार गिरफ्तार भी हुए हैं.


बता दें कि अवेंजर्स: एंडगेम पिछले साल आई अवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर से आगे की कहानी है. उस फिल्म में यह दिखाया गया था कि थानोस के हाथों लगभग आधा ब्रह्मांड खत्म हो गया था. इस फिल्म में कैप्टन अमेरिका, आयरन मैन और जो कलाकार बच गए हैं वह अपने मरे हुए साथियों का बदला लेंगे.