Avengers Endgame Box Office Collection: मार्वल सीरीज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म ने पिछले छह दिनों ने 244.30 करोड़ रुपए की कमाई भारत में की है. फिल्म की शुरुआती देश में काफी धमाकेदार रही थी और पहले ही दिन इसने 53.60 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म के प्रति भारतीय दर्शकों की दीवानगी ऐसी थी कि लोगों ने 2400 रुपए तक के टिकट खरीदे हैं.
दो दिन में 100 करोड़ की कमाई
पिछले छह दिनों में फिल्म की कमाई की बात करें तो- ओपनिंग डे में 53.60 करोड़, शनिवार को 52.20 करोड़, रविवार को 52.85 करोड़, सोमवार को 31.05 करोड़, मंगलवार को 26.10 करोड़ और बुधवार को 28.50 करोड़ की कमाई की है. कमाई के ट्रेंड को देखें तो फिल्म ने दो दिन में 105 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म की कमाई ये बताने के लिए काफी है कि भारतीय दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं.
रात के तीन बजे भी थियेटरों में चली फिल्म
बता दें कि एवेंजर्स एंडगेम फिल्म को 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. शुरुआत में फिल्म देखने के लिए लोगों को टिकट भी नहीं मिल रहा था. आलम ये था कि लोगों ने रात के तीन बजे भी जाकर थियेटर में ये फिल्म देखी. बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्म 24 घंटे चल रही है. भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू चार भाषा में रिलीज हुई है.
एक मिलियन टिकट हो चुका है बुक
रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म को निर्देशित किया है. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. भारत में अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है. 'एवेंजेर्स : एंडगेम्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हुई है. कैप्टन मार्वल मार्च में रिलीज हुई थी. इस सीरीज की सबसे पहली फिल्म आयरन मैन थी.
काजोल ने खास तस्वीर शेयर कर अजय देवगन, आमिर-शाहरुख से पूछा ये सवाल
आतंकी अजहर को UN के द्वारा वैश्विक आतंकवादी घोषित करने पर अर्जुन ने जताई खुशी