Avengers Endgame Box Office Collection: 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कमाई के मामले में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. फिल्म ने भारत में तो बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया ही है साथ ही इस फिल्म ने दुनियाभर में भी कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.


भारत में मिली सबसे बड़ी ओपनिंग

'एवेंजर्स एंडगेम' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करते हुए 53.60 करोड़ की शानदार कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के नाम था. साल 2018 में आई इस फिल्म ने सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करते हुए 52.03 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.

दो दिन में कमाए 100 करोड़

'एवेंजर्स एंडगेम' ने सबसे कम समय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. फिल्म ने पहले दिन 53.60 करोड़ और दूसरे दिन 52.20 करोड़ रुपए कमाए. दोनों दिन की कमाई मिलाकर फिल्म ने दो दिन में 105.80 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इससे पहले बॉलीवुड की कई फिल्मों के नाम तीन दिन में इस जादुई आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड दर्ज था.

Avengers Endgame का Climax देख फूटकर रोई लड़की, हॉस्पिटल में करना पड़ा भर्ती

दुनिया में सबसे बड़ी ओपनिंग मिली

मार्वल्स के आधिकारिक अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया गया है कि इस फिल्म ने पूरे विश्व में सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है. हालांकि मार्वल्स ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि फिल्म ने कुल कितनी कमाई की है.



वीकेंड में कमाए सबसे ज्यादा...

'एवेंजर्स एंडगेम' ने एक वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. पहले ये रिकॉर्ड मार्वल्स की ही फिल्म 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर' के नाम था. इनफिनिटी वॉर ने पहले वीकेंड में 640 मिलियन डॉलर कमाए थे लेकिन इस फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए उससे करीब डबल कमाई की है. फिल्म ने 1.223 बिलियन डॉलर कमाए हैं.

Avengers Endgame: दूसरे ही दिन 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई फिल्म, जानें बॉक्स ऑफिस 

3D और IMAX में भी बनाया रिकॉर्ड

'एवेंजर्स एंडगेम' ने 3D में भी सबसे ज्यादा कमाई हासिल करते हुए 540 मिलियन डॉलर कमाए हैं. इससे पहले इनफिनिटी वॉर ने करीब 366 मिलियन डॉलर कमाए थे. लेकिन अब एंडगेम ने उसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, IMAX में भी इस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है.

बॉलीवुड सेलेब्स पर भी चढ़ा Avengers Endgame का बुखार, कोई बच्चों तो कोई दोस्तों के साथ पहुंचा 

आपको बता दें कि 'एवेंजर्स एंडगेम' को भारत में 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. जानकर शायद हैरानी होगी कि कुछ बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्म 24 घंटे चल रही है. 'एवेंजेर्स : एंडगेम' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हुई है. कैप्टन मार्वल मार्च में रिलीज हुई थी. भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू चार भाषा में रिलीज हुई है. रुसो ब्रदर्स ने इस फिल्म का निर्देशिन किया है.