BOX OFFICE: कामकाजी दिनों में भी धुंआधार कमा रही है 'एवेंजर्स एंडगेम', पांच दिनों में 215 करोड़ का आंकड़ा पार
ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसी का नतीजा है कि रोज ही कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पांचवे दिन का कलेक्शन आ गया है.
Avengers Endgame Box Office Collection: मार्वल सीरीज की फिल्म एवेंजर्स एंडगेम ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है और इसी का नतीजा है कि रोज ही कमाई के नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. पांचवे दिन का कलेक्शन आ गया है और रिलीज के पांच दिनों में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 215 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
डे-वाइज कलेक्शन
एवेंजर्स एंडगेम की ओपनिंग 53.60 करोड़ के साथ हुई. इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 52.20 करोड़ कमाए. तीसरे दिन भी इस फिल्म ने 52.85 करोड़ कमाने में कामयाब रही. चौथे दिन सोमवार को 31.05 करोड़ और फिर पांचवे दिन 26.10 करोड़ की कमाई हुई. कुल मिलाकर ये फिल्म 215.80 करोड़ कमा चुकी है.
#AvengersEndgame refuses to slow down... Crosses ₹ 200 cr on Day 5 [Tue]... Sets sights on ₹ 400 cr... Fri 53.60 cr, Sat 52.20 cr, Sun 52.85 cr, Mon 31.05 cr, Tue 26.10 cr. Total: ₹ 215.80 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 256.90 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 1, 2019
मार्केट एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी किए हैं.
इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त दीवानगी है. फिल्म 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. इसके सारे शो हाउसफुल जा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी बड़े शहरों के सिनेमाघरों में ये फिल्म 24 घंटे चल रही है. है.
भारत में यह फिल्म अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलगू चार भाषा में रिलीज हुई है.
रुसो ब्रदर्स ने इसे निर्देशित किया है. इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, क्रिस इवांस और स्कारलेट जोहानान जैसे कलाकार हैं. भारत में अब तक फिल्म की 1 मिलियन टिकट एडवांस बिक चुकी है. भारत में ऐसा पहली बार हुआ है और अब यह एक इतिहास बन चुका है.
'एवेंजेर्स : एंडगेम्स' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 22वीं फिल्म है, जो 'कैप्टन मार्वल' के बाद रिलीज हुई है. कैप्टन मार्वल मार्च में रिलीज हुई थी.