एक्सप्लोरर
Box Office : 9वें दिन भी Avengers Endgame ने की शानदार कमाई, 300 करोड़ से है बस एक कदम दूर
Avengers Endgame Box Office Collection : 'एवेंजर्स एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. ये फिल्म पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.
![Box Office : 9वें दिन भी Avengers Endgame ने की शानदार कमाई, 300 करोड़ से है बस एक कदम दूर Avengers Endgame Box Office Collection, day 9 box office collection 300 crore club Box Office : 9वें दिन भी Avengers Endgame ने की शानदार कमाई, 300 करोड़ से है बस एक कदम दूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/25093332/avengers.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avengers Endgame Box Office Collection : 'एवेंजर्स एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. ये फिल्म पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है.
'एवेंजर्स एंडगेम' ने 10वें दिन में ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 290.30 करोड़ (Nett BOC) रुपए की कमाई है. वहीं, ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 346.31 करोड़ रुपए कमा चुकी है.
दिन के हिसाब से अब तक की कमाई
'एवेंजर्स एंडगेम' की ओपनिंग 53.60 करोड़ के साथ हुई. इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 52.20 करोड़ कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म 52.85 करोड़ कमाने में कामयाब रही. चौथे दिन सोमवार को 31.05 करोड़ और फिर पांचवे दिन 26.10 करोड़ की कमाई हुई.
क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कमाई
फिल्म की कमाई का सिलसिला यूं ही जारी रहा और छठे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद फिल्म ने सातवें दिन 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की और पहले ही हफ्ते में नेट 260.40 और ग्रॉस 310 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई जारी है और आठवें दिन फिल्म ने 12.50 और नौंवे दिन 18 करोड़ रुपए की कमाई की.
इस प्रकार रिलीज के नौ दिन बाद ही फिल्म कुल नेट 290.30 करोड़ और ग्रॉस 346.31 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिना यानी रविवार की कमाई मिलाकर 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.
फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और तीसरे दिन ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद फिल्म 5वें दिन 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गई थी. फिल्म ने 7 दिन में 250 करोड़ कमा लिए थे अब उम्मीद की जा रही है कि 10वें दिन ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी. Avengers Endgame: भारत ही नहीं दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म, जानें ये 5 बड़े रिकॉर्ड#AvengersEndgame remains the first choice of moviegoers... Biz took a slight dip on [second] Fri, but gathered speed on [second] Sat... Will cross ₹ 300 cr today [Sun]... [Week 2] Fri 12.50 cr, Sat 18 cr. Total: ₹ 290.90 cr Nett BOC. India biz. Gross BOC: ₹ 346.31 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2019
फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के ये दो बड़े मिथ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े दो मिथ्स को तोड़ा है. पहले माना जाता था कि फिल्म को कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है इस बात का सीधा असर कलेक्शन पर दिखता है. भारत में इससे पहले 3500, 4000 और यहां तक कि 4500 स्क्रीन्स पर भी फिल्में रिलीज हुई हैं.#AvengersEndgame is the first #Hollywood film to join ₹ 300 cr Club... Biz at a glance... Crossed ₹ 50 cr: Day 1 ₹ 100 cr: Day 2 ₹ 150 cr: Day 3 ₹ 200 cr: Day 5 ₹ 250 cr: Day 7 ₹ 300 cr: Will cross today [Sun; Day 10] Nett BOC. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2019
लेकिन कमाई के जो कीर्तिमान 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कायम किए हैं वो इससे पहले कोई नहीं कर पाया. साथ ही फिल्म ने इस बात को भी नकार दिया है कि फिल्म की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि वो किसी त्योहार या लॉन्ग वीकेंड के मौके पर रिलीज होती है या नहीं. ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई है जिसके आसपास कोई लॉन्ग वीकेंड या फेस्टिव हॉलिडे नहीं थी.
ये बॉलीवुड फिल्में हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की शुरुआत साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म 'PK'ने की थी. इसके बाद 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस क्लब में शामिल हुई. इसके बाद साल 2016 में आमिर की 'दंगल' और सलमान की 'सुल्तान' ने भी इस क्लब में एंट्री हासिल की. साल 2017 में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने इस क्लब में एंट्री पाई. इसके बाद साल 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू' ने इस क्लब में एंट्री पाई.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion