Avengers Endgame Box Office Collection :  'एवेंजर्स एंडगेम' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करती जा रही है. ये फिल्म पहली हॉलीवुड फिल्म बन गई है जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है.

'एवेंजर्स एंडगेम' ने 10वें दिन में ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी. फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 290.30 करोड़ (Nett BOC) रुपए की कमाई है. वहीं, ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 346.31 करोड़ रुपए कमा चुकी है.

दिन के हिसाब से अब तक की कमाई

'एवेंजर्स एंडगेम' की ओपनिंग 53.60 करोड़ के साथ हुई. इसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म ने 52.20 करोड़ कमाए. तीसरे दिन भी फिल्म 52.85 करोड़ कमाने में कामयाब रही. चौथे दिन सोमवार को 31.05 करोड़ और फिर पांचवे दिन 26.10 करोड़ की कमाई हुई.

क्या Box Office पर Avengers Endgame तोड़ पाएगी 'अवतार' का रिकॉर्ड? जानें अब तक की कमाई 

फिल्म की कमाई का सिलसिला यूं ही जारी रहा और छठे दिन फिल्म ने 28.50 करोड़ रुपए कमाए. इसके बाद फिल्म ने सातवें दिन 16.10 करोड़ रुपए की कमाई की और पहले ही हफ्ते में नेट 260.40 और ग्रॉस 310 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की. रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी फिल्म की कमाई जारी है और आठवें दिन फिल्म ने 12.50 और नौंवे दिन 18 करोड़ रुपए की कमाई की.

इस प्रकार रिलीज के नौ दिन बाद ही फिल्म कुल नेट 290.30 करोड़ और ग्रॉस 346.31 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म रिलीज के 10वें दिना यानी रविवार की कमाई मिलाकर 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.


फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी और तीसरे दिन ही फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. इसके बाद फिल्म 5वें दिन 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर गई थी. फिल्म ने 7 दिन में 250 करोड़ कमा लिए थे अब उम्मीद की जा रही है कि 10वें दिन ये 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी.

Avengers Endgame: भारत ही नहीं दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म, जानें ये 5 बड़े रिकॉर्ड



फिल्म ने तोड़े बॉक्स ऑफिस के ये दो बड़े मिथ

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से जुड़े दो मिथ्स को तोड़ा है. पहले माना जाता था कि फिल्म को कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है इस बात का सीधा असर कलेक्शन पर दिखता है. भारत में इससे पहले 3500, 4000 और यहां तक कि 4500 स्क्रीन्स पर भी फिल्में रिलीज हुई हैं.



लेकिन कमाई के जो कीर्तिमान 'एवेंजर्स एंडगेम' ने कायम किए हैं वो इससे पहले कोई नहीं कर पाया. साथ ही फिल्म ने इस बात को भी नकार दिया है कि फिल्म की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि वो किसी त्योहार या लॉन्ग वीकेंड के मौके पर रिलीज होती है या नहीं. ये फिल्म 26 अप्रैल को रिलीज हुई है जिसके आसपास कोई लॉन्ग वीकेंड या फेस्टिव हॉलिडे नहीं थी.



ये बॉलीवुड फिल्में हैं 300 करोड़ क्लब में शामिल

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब की शुरुआत साल 2014 में आई आमिर खान की फिल्म 'PK'ने की थी. इसके बाद 2015 में आई सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' इस क्लब में शामिल हुई. इसके बाद साल 2016 में आमिर की 'दंगल' और सलमान की 'सुल्तान' ने भी इस क्लब में एंट्री हासिल की. साल 2017 में सलमान की 'टाइगर जिंदा है' ने इस क्लब में एंट्री पाई. इसके बाद साल 2018 में 'पद्मावत' और 'संजू' ने इस क्लब में एंट्री पाई.