ट्रेड एनालिस्ट्स ने उम्मीद जताई है कि ये फिल्म इन सभी फिल्मों के रिकॉर्ड सकती है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अभी तक सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल करने वाली फिल्म पिछले साल आई आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' है. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन पहले दिन उसने कुल 52.25 करोड़ की शानदार कमाई की थी.
Avengers Endgame Movie Review- अद्भुत और अविश्वनीय है 'एवेंजर्स एंडगेम', ये नहीं देखा तो क्या देखा
वहीं, दूसरे नंबर पर बादशाह शाहरुख खान खड़े हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. फिल्म ने पहले दिन 44.97 करोड़ की कमाई कर अपने नाम ये रिकॉर्ड दर्ज किया था. वहीं, इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर फिल्म 'बाहुबली' खड़ी है. बाहुबली के दूसरे भाग ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई करते हुए पहले दिन 41 करोड़ की शानदार कलेक्शन की थी.
'एवेंजर्स एंडगेम' तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड ?
अब अगर एंडगेम की बात करें तो फिल्म को लेकर ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म के पहले दिन के 90 प्रतिशत शो हाउस फुल गए हैं. फिल्म 'एवेंजर्स : एंडगेम' के 25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में 'बुकमाई शो' पर बिके हैं. एक बयान में कहा गया कि बुकमाईशो पर अबतक किसी भी हॉलीवुड फिल्म के लिए यह सबसे ज्यादा एडवांस टिकट की बिक्री है. ऐसे में फिल्म की कमाई शानदार होना तो लाजमी है.
प्रिया आनंद को ट्रोल ने कहा 'दुर्भाग्यशाली' तो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर ऐसे लगाई फटकार
वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि फिल्म पहले दिन में 50 करोड़ से ज्यादा तो वहीं पहले वीकएंड में 150 करोड़ तक की कमाई कर सकती है.
फिल्म के बारे में...
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर में थैनोस ने छ मणियों को हासिल कर आधी दुनिया को खत्म कर दिया था और इसमें आधे से ज्यादा एवेंजर्स भी खत्म हो गए थे. थैनोस द्वारा मचाई गई इस तबाही में कुछ एवेंजर्स बच गए थे. इन्हीं बचे एवेंजर्स ने अब ये फैसला किया है कि वो वक्त से लड़कर खोए हुए अपनों को वापस लेकर आएंगे.
अपनों को खो चुके एवेंजर्स अभी इस दुख से उभरने की कोशिश ही कर रहे होते हैं कि तभी फिल्म में एंट मैन की एंट्री होती है और वो उन्हें एक ऐसी तरकीब बताता है जिससे नष्ट हो चुकी आधी दुनिया को वापस लाया जा सकता है. . यहां पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू...